कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद के उद्यमियों को पूर्ण सुरक्षित माहौल दिया जाए : एसपी मूर्ति

जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजी टीएस मूर्ति ने कहा है कि उद्योग और उद्यमी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ,उन्हें हर संभव सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। उक्त विचार श्री मूर्ति ने उस समय व्यक्त किए जब इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर उद्यम संचालन में आ रही समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजी टीएस मूर्ति ने कहा है कि उद्योग और उद्यमी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ,उन्हें हर संभव सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। उक्त विचार श्री मूर्ति ने उस समय व्यक्त किए जब इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर उद्यम संचालन में आ रही समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया।

विज्ञापन

ज्ञातव्य है कि आईआईए कानपुर देहात का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधिक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति से मुलाकात पुलिस मुख्यालय माती कानपुर देहात मै की। उनके समक्ष नीलम कोल्ड स्टोरेज के मालिक श्यामलाल मूलचंदानी एवं अन्य दाल मिल ,राइस मिल के उद्यमियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक श्री मूर्ती के समक्ष रखा, प्रमुख तौर पर उधमियो की शिकायत उन लोगो से थी जो पुलिस चौकी ,थानों मै जाकर उद्योग प्रतिष्ठान के मालिकों, मैनेजर के खिलाफ झूठी शिकायत करते है,एवम पुलिस अधिकारी द्वारा थाने बुलाकर बैठा लिया जाता है, एवं कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा दबाव बनाया जाता है,एवम नाजायज मांग रखी जाती है। उद्यमियों का कहना था कि हम लाखो करोड़ों की जमीन भवन बना कर प्रतिष्ठान चलाते है, एवम सैकड़ो हजारों को रोजगार देते है, और हमारे साथ इस प्रकार का व्यवहार होता है जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। आईआईए चेयरमैन कानपुर देहात रोहित बृजपुरिया एवं श्याम लाल मूलचंदानी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मूर्ती जी से निवेदन किया गया की औद्योगिक क्षेत्र मैं स्थापित उद्योगों मै आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती है अतः ऐसा दिशा निर्देश सभी थानों को हो जिससे उद्यमियों का शोषण ना हो।

विज्ञापन

उद्यमियो की बात बहुत ही गम्भीरता पूर्वक सुनकर श्री मूर्ती ने सभी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा एक एस ओ पी(sop)  बनवाया जायगा जिसका एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ,आईआईए एवम अन्य ओद्योगिक संगठनों के साथ बैठकर इसको तयार करवा कर पूरे जिले मै सभी थानों एवम् चौकियों मै एवम सभी ओद्योगिक प्रतिष्ठानों मै चस्पा किया जाएगा, और सभी उद्यमियों एवम सम्बंधित विभागो को वितरित किया जाएगा।

विज्ञापन

श्री मूर्ती ने सभी को निर्देशित भी किया की वे सभी किसी से डरे नहीं एवम यदि कोई केस दर्ज कराने को कहता करने दे पुलिस विभाग के द्वारा न्याय किया जायगा। वे भी अराजक तत्वों उगाही करने वालो की जानकारी उन्हें दे। श्री मूर्ती के साथ बैठक कर बाहर निकले सभी उद्यमियों ने प्रसन्नता जाहिर की वा उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया,श्री मूर्ति के द्वारा दिए गए समाधान से सभी संतुष्ठ थे। आईआईए सचिव सचिन गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने भी अपने सकारात्मक सुझाव श्री मूर्ति के समक्ष रखे। बैठक मैं उपस्थित मिथिलेश गुप्ता व बउआ गुप्ता,सुरेश धमेजा,मनोज तालरेजा,बलराम कटारिया ,सुरेश कटारिया,बंटी सिद्धवानी,विनोद मूरजानी,नरेश फुलवानी उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button