कानपुर देहात : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के निपुण घोषित किए गए 242 परिषदीय विद्यालयों को निपुण विद्यालय का प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया। विकास भवन सभागार में आयोजित निपुण सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों सहायक अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए आगे भी अपने विद्यालय का स्तर इसी प्रकार बरकरार रखने की अपेक्षा की। साथ ही अन्य विद्यालयों को प्रेरणा देते हुए जल्द से जल्द निपुण जनपद की संकल्पना को साकार करने के निर्देश दिए।
सम्मान समारोह में जिले की गुणवत्ता टीम से जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव एसआरजी अनंत त्रिवेदी अजय कुमार गुप्ता संत कुमार दीक्षित एआरपी अखिलेश यादव मनोज शुक्ल के साथ अकबरपुर द्वितीय बिवाइन मुरलीपुर गानहा अलावलपुर बहिरी उमरी नयापुरवा गोपालपुर रैपालपुर नौबस्ता बल्हारामऊ चांदपुर रमऊ ख्वाजाफुल चीतीपुर मांधाता निवादा भंदेमऊ लौवा का पुरवा महादेव कुटी रघुनाथपुर आदि विद्यालय के प्रधानाध्यापको निपुण विद्यालय का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें सीडीओ ने समस्त शिक्षा अधिकारियों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने शत प्रतिशत डीबीटी आधार प्रमाणीकरण एवं यू डाइस फीडिंग के निर्देश दिए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय राज्य परियोजना कार्यालय की गुणवत्ता प्रकोष्ठ से आशना शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी, संजय कुमार गुप्ता, ईश्वर कांत मिश्रा, शैलेश द्विवेदी, मनोज पटेल, अजब सिंह, कृष्ण प्रेमी, अशोक सिंह, सपना सिंह, आनन्द भूषण, जिला समन्वयक चौधरी देशवीर सिंह अमित कुमार दीक्षित राजीव कुमार करुणा शंकर शुक्ला अनिल कुमार पवन आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.