कानपुर देहात,अमन यात्रा । योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है, इस उपभोक्तावादी समाज में जब व्यक्ति ने अपने आपको प्रतियोगी के बजाय प्रतिस्पर्धी बना लिया हो और अपने जीवन को यन्त्रवत ढाल लिया हो ऐसी स्थिति में उसके जीवन में निराशा अवसाद और बीमारियां लगातार घर करती जा रही है, हमारे प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी ने भारतीय परंपरा एवं संस्कृति में छिपे इस अद्भुत दर्शन को न केवल वैश्विक रूप दिया अपितु जन-जन के जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करने में भी मदद की, इसी दिवस की महत्ता की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया गया। इसीक्रम में ‘‘ आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ की श्रृंखला में जनपद कानपुर देहात में भी योग दिवस को भव्य तरीके से मनाया गया। जनपद के विभिन्न भागों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम स्पोर्टस स्टेडियम माती में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी उपस्थित हुई, इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष/विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ करीब दो हजार जनता ने भी इसमें प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आतिथ्य परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस मौके पर बोलते हुए राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है, इसका श्रेय हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी को जाता है, हमारे प्रधानमंत्री जी की सोच का दायरा इतना विस्तृत है कि उन्होंने मानवीय पहलू पर विचार करने के उपरान्त ही योग दिवस की शुरूआत की, उन्होंने बताया है कि योग से मानव किस तरह से अपने जीवन को सुरक्षित रख सकता है, आज के विषम परिस्थितियों में जब आदमी की सोच बदल गयी है,
खान-पान बदल गया है, रहन-सहन बदल गया है, इस भौतिकता के युग में हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं, जो जीवन के लिए अत्यन्त घातक है, योग दिवस हमे बतलाता है कि व्यक्ति को सूर्यादय के पूर्व उठना चाहिए, नियम, संयम को अपने जीवन में अत्यधिक महत्व देना चाहिए तभी व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है। इस मौके पर बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष/विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि ‘‘जहां योग है, वहां निरोग है‘‘ भारत के प्राचीनतम विज्ञान को आज दुनिया ने भी अपना लिया है, आज जिस तरह जीवन में आपाधापी मची हुई है, ऐसी स्थिति में हमें अपने अपने को, अपने परिजनों को, अपने राष्ट्र को स्वस्थ्य और सुखी रखने के लिए योग को अपनाना अत्यन्त आवश्यक है, साथ ही उन्होंने इतने भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को कोटि कोटि बधाई भी दी। इस अवसर पर राज्यमंत्री, जिलाध्यक्ष/एमएलसी व जिलाधिकारी ने योगाचार्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता,
अपर पुलिस अधीक्षक घनश्चाम चौरसिया, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान आदि जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.