डीपीआरओ ने विकास खंड अमरौधा का किया निरीक्षण , विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
मंगलवार को जिला पंचायती राज अधिकारी ने मंडलायुक्त के निर्देशन में विकासखंड अमरौधा का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।बताते चलें कि इन दिनों मंडलायुक्त के निर्देशन में 27 बिंदुओं पर जिले के समस्त विकासखंड का निरीक्षण किया जा रहा है.

- डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आए।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को जिला पंचायती राज अधिकारी ने मंडलायुक्त के निर्देशन में विकासखंड अमरौधा का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।बताते चलें कि इन दिनों मंडलायुक्त के निर्देशन में 27 बिंदुओं पर जिले के समस्त विकासखंड का निरीक्षण किया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्रनारायण सिंह ने विकासखंड अमरौधा का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आईजीआरएस पंजिका,जनसूचना अधिकार पंजिका,शिकायत पंजिका,आकस्मिक अवकाश पंजिका,आगंतुकों के बैठने के लिए छायादार स्थान,आगंतुकों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा की तथा विकासखंड की साफ सफाई को परखा।इस दौरान डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों से संतुष्ट नजर आए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता, ए डी ओ पंचायत रामप्रकाश पाठक सहित ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.