G-4NBN9P2G16

जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने व प्रत्येक जनपद की भांति विशेष पहचान दिलाने हेतु नवीन प्रयास किये जायें : सीडीओ सौम्या

आज जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद नेहा जैन की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न आकर्षणों- पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण तथा संवर्धन, विभिन्न प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों से जुड़े व्यक्तियों एवं कलाकारों तथा स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार के साधनों का सृजन किये जाने के साथ ही,

अमन यात्रा , कानपुर देहात। आज जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद नेहा जैन की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न आकर्षणों- पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण तथा संवर्धन, विभिन्न प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों से जुड़े व्यक्तियों एवं कलाकारों तथा स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार के साधनों का सृजन किये जाने के साथ ही, जनपद की सांस्कृतिक धरोहरों एवं परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा विभिन्न पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञों को पर्यटन विकास कार्यक्रमों / सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने / जागरूक करने एवं प्रचार व प्रोत्साहन आदि संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपस्थित समिति के सदस्यों के विचार सृजित कर कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने समिति के स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य धर्म प्रकाश गुप्ता व इतिहास विशेषज्ञ कमलेश जी से उनके सांस्कृतिक ज्ञान पर परिचर्चा करते हुए पर्यटन स्थल को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, आदि दृष्टिकोण से उत्सर्जित किये जाने के संबंध में नवीन प्रयास करते हुए जनपद की धरोहरों को सुसज्जित, संग्रहित व साइनेज आदि लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के संबंध में स्टोन काल, मुग़ल काल, मराठा काल, औद्योगिकि के क्षेत्र में जनपद की भूमिका व सार्थकता को समझाते हुए जनपद को कारवां पर्यटन, एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्यटन, ग्रीन व सुरक्षित पर्यटन, सस्टेनेबल पर्यटन, स्पोर्ट्स पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, वैलनेस पर्यटन, एग्रो पर्यटन आदि पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किये जाने पर जोर देते हुए सभी सदस्यों की सहमति पर कहा कि जनपद का पर्यटन मैप कलर कोडन, इकोलॉजिकल मैपिंग के आधार पर तैयार किया जाए, जनपद के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु अर्टिफैक्ट्स को तैयार व्यापक पैमाने पर किये जाने, प्रचार प्रसार हेतु पेम्प्लेट्स आदि कैम्प के माध्यम से बाटे जाने, पर्यटन केंद्रों पर साइनेज व होर्डिंग आदि स्थापित किये जाने, प्राप्त सुझावों के अनुरूप डी0पी0आर0 तैयार किये जाने, अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने जनपद को विशेष पहचान देने हेतु पूर्व में हुए अकबरपुर महोत्सव को कानपुर देहात महोत्सव के रूप में मनाए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने पर भी विस्तार में चर्चा की गई। इस दौरन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0के0 सिंह, मुख्य कोषाधिकारी ए0के पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा हरीश सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अर्जिता ओझा, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, जिला कृषि अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कानपुर देहात में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य श्याम ओमर, धर्म प्रकाश गुप्ता व इतिहास विशेषज्ञ कमलेश व नामित अधिकारी उपस्थित थे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

सड़क हादसा: कानपुर देहात में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More

2 hours ago

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

2 hours ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

4 hours ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

4 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

4 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.