जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद जालौन में खरीफ फसलों की खरीद 01 अक्टूबर से शुरू

जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविन्द कुमार उपाध्याय ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जनपद जालौन में धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीद दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हो रही है।

उरई,जालौन। जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविन्द कुमार उपाध्याय ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जनपद जालौन में धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीद दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हो रही है। जनपद में धान के 04, ज्वार के 09 तथा बाजरा के 09 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। खरीद पंजीकृत किसानों से ही की जायेगी। इसके लिये किसानों को fcs.up.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है।

कृषक भाई अपना पंजीयन साईबर कैफे, सहज जन सेवा केन्द्र से करा सकते हैं तथा UP KISAN MITRA APP डाउनलोड कर स्वयं अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालय अवधि में किसान क्रय केन्द्रों पर पहुँचकर केन्द्र प्रभारी/ विपणन निरीक्षक से भी अपना पंजीयन करायें। किसान किसी भी समस्या के लिये विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 पर भी संपर्क कर सकते हैं। भुगतान सीधे किसानों के आधार लिंक्ड व एन०पी०सी०आई० में मैप्ड बैंक खाते में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि धान का समर्थन मूल्य कॉमन धान 2300 रू० प्रति कुंतल एवं ग्रेड ए धान-2320 रू० प्रति कुंतल, बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रु० प्रति कुंतल तथा ज्वार हाईब्रिड का 3371 रु० प्रति कुंतल व ज्वार मालदण्डी का 3421 रू० प्रति कुंतल निर्धारित है। क्रय केन्द्रों पर कृषकों की उपज की खरीद ई-पॉप डिवाइस से माध्यम से किसान के बायोमैट्रिक सत्यापन कराते हुये की जायेगी। किसान भाईयों से विनम्र अनुरोध है कि वे अपना धान, ज्वार व बाजरा सरकारी क्रय केन्द्र पर ही बेचे और पंजीयन अथवा उपज के विक्रय में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी जालौन के मोबाइल नं0- 7897580228 पर तुरंत संपर्क करें।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button