G-4NBN9P2G16

जनपद नोडल अधिकारी ने धान क्रय केन्द्रों, सिंचाई, नहरों में पानी की उपलब्धता, विद्युत की उपलब्धता की समीक्षा, दिए निर्देश

नोडल अधिकारी ने अकबरपुर धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश नोडल अधिकारी ने पिपरी में सुनी शिकायतें, लाभार्थियों को वितरित किये निःशुल्क स्वेटर, खतौंनी, कम्बल आदि

कानपुर देहात,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में जनपद नोडल अधिकारी/उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान क्रय केन्द्रों, सिंचाई, नहरों में पानी की उपलब्धता, विद्युत की उपलब्धता आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने धान क्रय केन्द्र प्रभारियों, राईस मिल संचालकों को निर्देशित करते हए कहा कि शासन के जो निर्देश है उसका अच्छे से पालन किया जायेगा।

धान क्रय करने का जो शासकीय रेट है उसी रेट पर ही किसानां का भुगतान किया जाये। इस कार्य में कोई भी केन्द्र गडबडी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने डिप्टी एमआरओ को निर्देशित किया कि जिन केन्द्रों में धान खुले में रखे है उनको ओस व बारिश से बचाने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों की प्रतिदिन मानीटरिंग व बैठक की जाये। किसी केन्द्र की कोई शिकायत प्राप्त होती तो मौके पर जाकर निस्तारण की कार्यवाही की जाये, यदि बिचौलिया या कोई अधिकारी व कर्मचारी गलत करता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसानों के धान को सही मूल्य पर लिया जाये। डिप्टी एमआरओ ने नोडल अधिकारी को बताया कि मक्का इस साल 35 सौ मीट्रिक टन के सापेक्ष 25 सौ मीट्रिक टन खरीद 723 किसानों से हो गयी है। वहीं उन्होंने धान क्रय के सम्बन्ध में बताया कि धान क्रय का लक्ष्य 1 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 56103 मीट्रिक टन की खरीद 11120 किसानों से की गयी है तथा 70 प्रतिशत किसानों का भुगतान हो चुका है तथा शेष किसानों का भुगतान किये जाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने सिचाई विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि नहरों में टेल तक पानी पहुचे। सिंचाई विभाग के अभियंता ने बताया कि नहरों की सील्ट सफाई समय से पूरी कर ली गयी है। 31 दिसम्बर 2020 व 1 जनवरी 2021 तक सभी नहरों में पानी आ जायेगा।

उन्होंने अधिशाषी अभियंता नलकूप को निर्देशित किया कि जो ट्यूब वेल यांत्रिक व विद्युत के खराब है उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जनपद में 468 नलकूप है जिनमें यांत्रिक से 8 व विद्युत से 9 खराब है जिन्हें शीघ्र ठीक करा दिया जायेगा। नोडल अधिकारी ने कहा कि इस समय कृषकों को गेंहू, लाही आदि फसल के सींचने हेतु पानी की आवश्यकता है इस पर ध्यान देते हुए किसी प्रकार की ढिलायी न बरती जाये। नोडल अधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जो विद्युत आपूर्ति है उसे हर हाल में चालू रखा जाये तथा जो विद्युत के गलत बिल उपभोक्ताओं को भेजे जाते है उन्हें कैम्प लगाकर ठीक कराया जाये जो ट्रान्सफार्मर खराब है उन्हें ठीक व बदल दिया जाये। जर्जर लाइनें उन्हें सही कराया जाये।

वहीं नोडल अधिकारी ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत अकबरपुर मण्डी समिति में धान क्रय केन्द्र व मक्का क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने धान क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों को परेशान न किया जाये तथा जो पहले धान क्रय केन्द्रों पर लाये उसका धान पहले लिया जाये। वहीं एक कृषक ने शिकायत करते हुए बताया कि करीब 25 दिनों से 22 कुन्तल धान क्रय केन्द्र पर लाये है परन्तु तौल नही हो रही है। जिस नोडल नोडल अधिकारी ने मौके पर ही कृषक के 22 कुन्तल धान की तौल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि टोकेन के तहत धान लिया जाये तथा किसी को परेशान न किया जाये। धान क्रय क्रेन्द्र पर सभी व्यवस्थायें पूर्ण रहे।

वही नोडल अधिकारी ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा नगर पंचायत के पिपरी प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों संग चौपाल लगायी। चौपाल में नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं का निस्तारण भी कराया। उन्होंने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति ठंठ से परेशान नही होना चाहिए। गरीब व पात्र व्यक्ति है तो उसे कम्बल उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था ठीक रहे तथा स्कूलों में स्वेटर, जूता, मोजा, ड्रेस आदि का वितरण कराया जाये। नोडल अधिकारी ने जनता की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जो शासकीय योजनायें चल रही है उसका हर पात्र व्यक्ति को उसका लाभ मिलना चाहिए।

इस मौके पर नोडल अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये तथा गरीब पात्र व्यक्तियों को ठंठ से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी वितरित किये व वरासत अभियान के तहत निःशुल्क खतौनी वितरित की। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान चलाकर मृतकों के वारिसानों का नाम खतौनी में दर्ज किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि चौपाल आदि के माध्यम से जन शिकायतों को सुन समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है तथा विभिन्न विभागों के स्टाल के माध्यम से चलायी जा रही योजनायों से पात्र व्यक्तियों को लाभावित करने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर नोडल अधिकारी ने किये जा रहे कार्या की प्रसंसा भी की।

इस मौके पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डिप्टी एमआरओ शिशिर आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
————————-

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

25 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

1 hour ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

2 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

16 hours ago

This website uses cookies.