जनपद न्यायालय के केन्द्रीय सभागार में मनाया गया संविधान दिवस व मूल कर्तव्यों की दिलायी गयी शपथ
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में संविधान दिवस के सुअवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश लालचन्द गुप्ता के निर्देशन में दिनाँक 26.11.2022 को प्रातः 10:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में संविधान दिवस के सुअवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश लालचन्द गुप्ता के निर्देशन में दिनाँक 26.11.2022 को प्रातः 10:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी सचिव महोदया, अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सभा का संचालन किया गया।
ये भी पढ़े- संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस
संविधान दिवस के सुअवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं संविधान में लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ दिलायी गयी एवं अपने सम्बोधन में संविधान की महत्ता के अपने जीवन में आदर्शित करने हेतु बताया गया।
आयोजन में सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सचिव महोदया, प्रभारी सचिव श्रीमती ,अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त कर्माचारीगण काे धन्यवाद सम्बोधित किया गया।