कानपुर : जनपद में खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग की टीमों ने पूरे जिले में खाद की 26 दुकानों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान उर्वरकों की गुणवत्ता जांचने के लिए कई नमूने भी लिए गए।
उप कृषि निदेशक डॉ. आर.एस. वर्मा के नेतृत्व में उर्वरक निरीक्षकों की टीम ने यह कार्रवाई की। डॉ. वर्मा ने खुद आठ दुकानों पर छापेमारी कर पाँच नमूने लिए। वहीं, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह ने सात जगहों पर छापेमारी कर तीन नमूने एकत्र किए। इसके अलावा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन ने छह दुकानों और सहायक आयुक्त राकेश कुमार प्रभाकर ने पाँच जगहों का निरीक्षण किया।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि सभी लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी विक्रेता दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि किसानों को सही गुणवत्ता वाली खाद मिले और कालाबाजारी पर रोक लग सके।
पुखरायां। भोगनीपुर थाने की महिला कांस्टेबल संगीता सिंह ने शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय बालिका…
कानपुर देहात में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन कनविक्शन'…
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा मार्ग पर स्थित बंद पड़ी सरिया…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया…
कानपुर देहात: पुखरायां की सोसाइटी थनवापुर में शुक्रवार को खाद वितरण में हो रही धांधली…
कानपुर देहात: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय 'बुनियादी भाषा और संख्यात्मकता' प्रशिक्षण का…
This website uses cookies.