जनपद में तहसील स्तर पर होगा दिव्यांग कैंप का आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में दिव्यांगजनों के लिए तहसील स्तर पर दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बना है, वह उन कैंपों में जाकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
औरैया,अमन यात्रा ।मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में दिव्यांगजनों के लिए तहसील स्तर पर दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनका अभी तक प्रमाण पत्र नहीं बना है, वह उन कैंपों में जाकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया के प्रत्येक सोमवार को समाधान पुर्वा स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दिव्यांग कैंप का आयोजन किया जाता है, फिर भी 16 मई 2022 सोमवार को जनपद स्तरीय कैंप का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय समाधान पुर्वा में आयोजित किया जाएगा तथा इसके साथ ही 14 मई शनिवार को औरैया तहसील पर, 17 मई मंगलवार को अजीतमल तहसील एवं 18 मई बुधवार व 19 मई गुरुवार को तहसील बिधूना में दिव्यांग कैंपों का आयोजन किया जाएगा।