जनपद में पत्रकार वाटिका के रूप में चलाई गई नई मुहीम
जल वायु परिवर्तन हेतु हम सभी जिम्मेदार। जल दोहन, वायु प्रदूषण एवं वृक्षों का कटान रोकने से सुधरेगा पर्यावरण। उक्त उद्गार आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार वाटिका में वृक्षारोपण के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्त किये।

- ईको गार्डन में पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग
- इको गार्डन में हुए वृक्षारोपण की देखभाल करना हम सब का उत्तरदायित्व- जिलाधिकारी नेहा जैन
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जल वायु परिवर्तन हेतु हम सभी जिम्मेदार। जल दोहन, वायु प्रदूषण एवं वृक्षों का कटान रोकने से सुधरेगा पर्यावरण। उक्त उद्गार आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में आज कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार वाटिका में वृक्षारोपण के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्त किये। आज जनपद में वृक्षारोपण अभियान को एक नई सोच के रूप में उभारने एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु पत्रकारों को सम्मिलित करते हुए जन सहभागिता का नया उदाहरण जनपद कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईको गार्डन में पत्रकार वाटिका का पत्रकाओं द्वारा वृक्षारोपण कर प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जिला वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन का असर हम सभी देख रहे हैं, जिसका कारण अत्यधिक जल दोहन, वृक्षों का कटान, वायु प्रदूषण आदि हैं।
उन्होंने कहा कि ईको पार्क में प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण होता है एवं कुछ वृक्ष सूख भी जाते हैं। इस बार 01 जुलाई 2022 से वृक्षारोपण किया जा रहा है, वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है एवं सभी द्वारा इस अभियान में श्रमदान कर रोपित वृक्षों को जीवित रखने में अपना सहयोग देने से ही पर्यावरण में सुधार दिखेगा। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन द्वारा कहा गया कि अपने पर्यावरण एवं आगे आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने हेतु हम सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान जिम्मेदारी मानते हुए निभाना है एवं पृथ्वी को बचाने हेतु हमारे प्रयास समाज व जन मानस में प्रभावी रूप से प्रदर्शित होंते दिखने चाहिए। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2022 तक आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 का संचालन किया जाएगा, जिसके उपरांत भी विभिन्न प्रयासों से अपना सहयोग देने हेतु हमें सभी को प्रात्साहित करना है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी अकबरपुर द्वारा भी ईको गार्डन में रोपित वृक्षों को संरक्षित करने एवं ईको गार्डन का कायाकल्प करने हेतु वक्त की मांग की एवं आगामी दो माह में प्रगति प्रदर्शित होने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने जिला वनाधिकारी से ईको गार्डन में औषधि वाटिका को स्थापित किये जाने की मांग की एवं जन सहभागिता की भी अपील की।जिसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गौरव कुमार भट्ट की गरिमामयी उपस्थिति में पत्रकारों द्वारा पत्रकार वाटिका में वृक्ष रोपित किये गए एवं उन्हें संरक्षित करने का भी प्रण लिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गौरव कुमार भट्ट, प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर सहित समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.