कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद में संचालित समस्त खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को शत-प्रतिशत लाईसेंस / पंजीकरण से किया जाये आच्छादित : जिलाधिकारी

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई।

Story Highlights
  • जिलाधिकारी ने की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, दिए निर्देश।

कानपुर देहात। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में संचालित समस्त होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेन्ट को सूचीबद्ध कर उनको लाईसेंस / पंजीकरण से आच्छादित किया जायें एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिये,साथ ही निर्देश दिये कि जनपद में संचालित आवासीय होटल को भी सूचीबद्ध किया जायें।

जनपद में संचालित समस्त मांस विकेताओं की दुकानों का निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई मांस विक्रेता बिना खाद्य पंजीकरण के कार्य कर रहा है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाय । जिलाधिकारी द्वारा औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि समस्त नर्सिंग होम/अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण कर यथाआवश्यक कार्यवाही करें साथ ही ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन रखने वाले आदतन कारोबारियों की पहचान की जायें, जिससे उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जनपद में संचालित समस्त मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायें।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में संचालित समस्त खाद्य पदार्थ विक्रेताओं को शत-प्रतिशत लाईसेंस / पंजीकरण से आच्छादित किया जाये।बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकरी (प्रशासन) / न्याय निर्णायक अधिकारी जेपी गुप्ता द्वारा निर्देशित किया गया कि न्यायालय में लम्बित वादों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए ज्यादा से ज्यादा से वादों को निस्तारित कराया जाये एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) / ।। मनोज कुमार वर्मा द्वारा विभाग की वित्तीय वर्ष 2023-24 की अब तक की प्रवर्तन कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात, जिला पूर्ति अधिकारी, रामजी गुप्ता, जिलाध्यक्ष, उ०प्र० युवा उद्योग व्यापार मण्डल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी व औषधि निरीक्षक उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button