उत्तरप्रदेशऔरैया
जनपद में हाईकोर्ट द्वारा वृहद स्तर पर फेरबदल
उच्च न्यायालय ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के बड़े स्तर पर न्यायिक अधिकारियों में फेर बदल कर दिया है। रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने सूची जारी कर औरैया जिला जजी के पांच न्यायिक अधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया है तथा विभिन्न जिलों से आठ न्यायिक अधिकारियों को यहां भेजे जाने का आदेश दिया है।

औरैया,अमन यात्रा । उच्च न्यायालय ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के बड़े स्तर पर न्यायिक अधिकारियों में फेर बदल कर दिया है। रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने सूची जारी कर औरैया जिला जजी के पांच न्यायिक अधिकारियों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया है तथा विभिन्न जिलों से आठ न्यायिक अधिकारियों को यहां भेजे जाने का आदेश दिया है।
स्थानांतरित होने वाले ए.डी.जे. प्रथम राजेश चौधरी को बरेली, ए.डी.जे. रजत सिंन्हा को मिर्जापुर व ए.डी.जे. मीनू शर्मा को बस्ती भेजा गया है। सिविल जज सी.डिवी. शिवानी त्यागी को गौतम बुद्ध नगर व सिविल जज जू.डि. सुरभि गुप्ता को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आने वाले ए.डी.जे. गोपाल जी व श्रीमती मचला अग्रवाल बदायूं से, संजय कुमार सिंह मेरठ से, प्रकाश नाथ श्रीवास्तव भदोही से आ रहे हैं। सिविल जज सी.डि. पद पर शहनाज अंसारी बरेली से एवं स्वाति चन्द्र मेरठ से तथा श्रीमती वंदना मुजफ्फरनगर से व अनु चौधरी हापुड़ से सिविल जज जू. डिवी. पद पर आ रही हैं। डी.वी.ए. प्रवक्ता शिवम शर्मा एडवोकेट ने बताया कि स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को चार जुलाई तक पद भार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। स्थानांतरित न्यायिक अधिकारीगण निर्धारित कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.