कानपुर देहात
जनपद में 917 लोगों ने लगवाई वैक्सीन,कार्य प्रगति पर
जिले में शनिवार को अस्पताल व क्षेत्रों में अभियान चलाकर 917 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। पहली डोज लगवाने वालों में 865 तो दूसरी डोज लगवाने में 52 लोग शामिल रहे। विभाग ने सभी से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने की बात कही।
