महिला गलत बस में चढ़ी, कंडक्टर ने धमकाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी जिले में बस में महिला से rape का मामला सामने आया है। बस कंडक्टर ने उसके साथ पिछली सीट पर धमकाकर गलत काम किया। आरोपी कंडक्टर उसे बहलाकर ललितपुर की जगह बस में बैठाकर शिवपुरी लेकर आया था।

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बस में महिला से rape का मामला सामने आया है। बस कंडक्टर ने उसके साथ पिछली सीट पर धमकाकर गलत काम किया। आरोपी कंडक्टर उसे बहलाकर ललितपुर की जगह बस में बैठाकर शिवपुरी लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने नशे की हालत में दुष्कर्म की बात कबूली है।
पिछोर थाना क्षेत्र की रहने वाली 22 साल की विवाहिता ने बताया, मंगलवार को ससुराल से मायके ललितपुर जाने के लिए अकेले ही निकली थी। पिछोर से चंदेरी की ओर जा रही बस में सवार होकर चंदेरी पहुंची। यहां उसे ललितपुर की ओर जाने वाली बस में सवार होना था। बस स्टैंड पर उसने किसी ने जानकारी ली तो उसने एक बस दिखाते हुए कहा, यह ललितपुर की ओर ही जा रही है। उसी बस में वह सवार हो गई।
बस चली तो कंडक्टर महिला के पास पहुंचा। उसने उससे किराए के 250 रुपये मांगे। बस शहर से बाहर निकली तो महिला को रास्ता अंजान लगा। इस पर महिला ने कंडक्टर से पूछा कि बस कहां जा रही है। उसने बताया कि बस शिवपुरी जा रही है। इस पर बस रोककर महिला को उतारने को कहा। कंडक्टर ने कहा, बैठी रहो आगे ललितपुर जाने वाली दूसरी बस में बैठा दूंगा। वह रास्ते भर ललितपुर जाने वाली बस का इंतजार करती रही। लेकिन वह ललितपुर की जगह शिवपुरी पहुंच गई।
महिला ने बताया, देर शाम बस शिवपुरी बस स्टैंड पर आकर रुकी। सभी यात्री उतर गए, लेकिन मैं बैठी रही। सबके उतरने के बाद मैंने कंडक्टर से कहा, आपने कहा था ललितपुर जाने वाली बस रास्ते में मिल जाएगी। अब मैं रात में कहां जाऊंगी। इस पर उसने कहा, अब तो सुबह ही बस ललितपुर के लिए मिलेगी। बस अलसुबह यहीं से छूटेगी, इसलिए तुम इसी बस में रात गुजार लो। सुबह बस आएगी तो मैं बैठा दूंगा।
महिला ने बताया कि बस यहां से डीजल भराने के लिए होटल पीएस के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची। बस रुकने के बाद कंडक्टर ने शराब पी। ड्राइवर भी डीजल डलवाने के लिए बस को पेट्रोल पंप पर किनारे लगाकर नीचे उतर गया। इसी दौरान नशे में धुत कंडक्टर बस में आया और मेरे पास खड़ा हो गया। मैं पिछली सीट पर बैठी थी। उसने मेरे साथ यहां दुष्कर्म किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.