विकास भवन के कुछ कार्यालयों के बाहर नेम प्लेट न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई
जिलाधिकारी नेहा जैन ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, नरेगा, डीएसटीओ, मत्स्य, लघु संचाई, बचत, सहकारिता, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन आदि विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया.

- जिलाधिकारी नेहा ने विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का किया निरीक्षण, साफ सफाई, पत्रावलियों के रख-रखाव आदि के दिये निर्देश
अमन यात्रा कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, नरेगा, डीएसटीओ, मत्स्य, लघु संचाई, बचत, सहकारिता, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन आदि विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों में रखी पत्रावलियों के रख रखाव, साफ-सफाई, पुराने सामानों की नीलामी कराये जाने, कार्यालय में योजनाओं से सम्बन्धित पोस्टर लगाये जाने आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं मत्स्य, डीपीआरओ आदि के कार्यालयों में व कार्यालय कक्ष के बाहर कम रोशनी पाये जाने पर यथोचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दिये। कुछ कार्यालयों के बाहर नेम प्लेट न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय के बाहर नेम प्लेट अवश्य लगाये, जिससे कि आने वाले लोगों को जानकारी हो सके।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें उपस्थित उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत चल रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही हाइब्रिड धान, सामान्य धान बीज, उर्द के बीज, श्रीअन्न आदि के बारे में भी बताया गया, जहां जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चल रहीं योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत करायें व बीजों का वितरण कृषकों तक अवश्य सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने विकास भवन के छत में पहुंचकर वहां पर रखी टूटी कुर्सी, मेज को तत्काल नीलाम कराये जाने के निर्देश उपस्थित विकास भवन के नाजिर को दिये, साथ ही छत के ऊपर पक्षियों के पीने हेतु बर्तन में पानी भरकर रखे जाने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.