G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पुखरायां में गुरुवार को एक दिवसीय नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामई वातावरण में हुआ। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षक तथा डायट के प्रशिक्षुओं ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम में शिक्षा, समाज एवं विकास के विभिन्न आयामों पर प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार साझा किए अधिकारियों ने सभी का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ प्रवक्ता पंकज यादव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में शिक्षा में नवाचार, सृजनात्मकता तथा ज्ञान-विनिमय की आवश्यकता पर बल दिया। इस नवाचार महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में नवीनतम प्रयोगों एवं शिक्षण पद्धतियों का आदान-प्रदान करना था ताकि शिक्षक एक-दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें। साथ ही नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षण कार्य में आई चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श कर भविष्य की कार्ययोजना तैयार करना भी इस आयोजन का प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम में प्राइमरी स्तर एवं जूनियर स्तर पर तीन अलग अलग विषय श्रेणी में प्रतिभागी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया l
प्राइमरी भाषा में अखिलेश यादव, रश्मि तिवारी, अश्वनी कुमार शर्मा
प्राइमरी गणित में महेश चंद्र, सपना सोनकर, अवंतिका सिंह
प्राइमरी विज्ञान वर्ग में रश्मि गौतम, अंकुर पोरवाल, मृदुला वर्मा
जूनियर भाषा वर्ग में पारुल मित्तल, अंशुल गुप्ता, रश्मि प्रजापति/रश्मि सिंह
जूनियर वर्ग गणित में आलोक श्रीवास्तव, प्रताप भानु सिंह गौर
जूनियर विज्ञान वर्ग में त्रिलोक चंद्र, कृतिका सुहारिया, मंजू को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन न केवल शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करता है बल्कि जनपद स्तर पर शिक्षा में नवाचार की मजबूत नींव रखने का कार्य भी करता है। निश्चय ही यह महोत्सव आने वाले समय में जनपद कानपुर देहात की शैक्षिक प्रगति में एक मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन नोडल जगदम्बा त्रिपाठी एवं अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ प्राची शर्मा, संतोष सरोज, डॉ अनुराधा पाल, डॉ अनिल जैन, अंजना यादव ,विपिन शांत आदि उपस्थित रहे l
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.