सीडीओ सौम्या ने खण्ड विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारी- मनरेगा को लापरवाही पर जारी की कारण बताओ नोटिस
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जनपद कानपुर देहात (विकास खण्ड राजपुर को छोड़कर) विषय : नदी पुनरूद्धार के अन्तर्गत जनपद की रिन्द एवं सेंगुर नदी बहाव क्षेत्र के अन्तर्गत समीपवर्ती ग्रामों में कार्ययोजना के अनुसार कार्य प्रारम्भ न कराये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारी-मनरेगा को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जनपद कानपुर देहात (विकास खण्ड राजपुर को छोड़कर) विषय : नदी पुनरूद्धार के अन्तर्गत जनपद की रिन्द एवं सेंगुर नदी बहाव क्षेत्र के अन्तर्गत समीपवर्ती ग्रामों में कार्ययोजना के अनुसार कार्य प्रारम्भ न कराये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारी-मनरेगा को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 04-04-2022 को आहूत वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं दिनांक 22-04-2022 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित विलुप्तप्राय छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार कायाकल्प एवं जल संचयन से सम्बन्धित बैठक के कार्यवृत्त निर्देश के क्रम में खण्ड विकास अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा द्वारा नदी प्रवाह क्षेत्र के सम्बन्धित गांव में तालाब जीर्णोद्धार, नाला खुदाई, रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों में शिथिपलता पायी गयी, मुख्य विकास अधिकरी ने समीक्षा बैठकों में लगातार निर्देशित किया है कि उपरोक्त प्रस्तावित कार्यों के आगणन तैयार कर तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दिये जायें।
ये भी पढ़े- लोकतंत्र सेनानियों का जिला अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान द्वारा किया गया सम्मान
जिससे वर्षाकाल के पूर्व कार्य पूर्ण कराये जा सकें। किन्तु लगातार बरती जा रही उदासीनता के कारण तालाब जीर्णोद्धार, नाला खुदाई एवं रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के अधिकांश कार्य प्रारम्भ नहीं हो सके हैं। दैनिक समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हो रही है कि “कागजों पर रिन्द-सेंगुर नदी पुनरुद्धार योजना“ अधिकांश तालाब व नालों में काम सिर्फ कागजों पर सीमित तालाब व नालों का काम मनरेगा से होना था, वह भी अभी शुरू नहीं हुआ है। भली-भाँति अवगत हैं कि विलुप्तप्राय छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार, कायाकल्प एवं जल संचयन के कार्य प्राथमिकता से कराये जाने हैं तथा शासन द्वारा इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। नदी प्रवाह क्षेत्रवार ग्रामों में प्रस्तावित कार्यों की ग्राम पंचायतवार रिपोर्ट के साथ कार्यों में शिथिलता बरतने सम्बन्धी स्पष्टीकरण तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें क्यों न इस कृत्य हेतु आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाये।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.