कानपुर, अमन यात्रा। नगर निगम के अधिकारी सूचना मांगने वाले को इस कदर गुमराह कर रहे हैं कि नगर आयुक्त द्वारा लिखे पत्र को झुठला दिया है। अब युवक ने आपत्ति जताई तो अधिकारी युवक से समझाने में लगे हैं।

नगर निगम जोन पांच के गुजैनी डंप में कार्यरत अवर अभियंता संतोष विश्वकर्मा द्वारा डंप में बैठकर नोट गिनते हुए

वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने अपर नगर आयुक्त भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन किया था। मामले में कार्रवाई की प्रगति जानने के लिए बर्रा पांच के सतीश प्रताप सिंह ने जांच से संबंधित तीन बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। एक बार सूचना न मिलने पर सतीश ने अपील की थी। इसके बाद नगर निगम जोन पांच के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र सिंह ने सूचना दी कि अवर अभियंता द्वारा डंप में घुस लेने का प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। यह जवाब बनाकर सतीश प्रताप सिंह को भेजा था। अब सतीश ने अधिशाषी अभियंता से शिकायत की तो वह जांच से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से इंकार करते रहें, लेकिन जब सतीश ने नगर आयुक्त द्वारा गठित जांच कमेटी का पत्र दिखाया तो अभियंता के होश उड़ गए।