G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद में शासन की योजनाओं का संचालन और प्रगति बेहतर तरीके से हो इसको लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में सबसे पहले वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में चर्चा की गई, जिसमें डा0 जतारया ने बताया कि कोवीसील्ड की 2370 डोज वैक्सीन की जनपद में उपलब्ध है, जबकि कोवैक्सीन की 5370 द्वितीय डोज उपलब्ध है, जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि जनपद में जल्द से जल्द सभी नागरिकों का टीकाकरण हो जाये, जिससे नागरिक कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रहें।
कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि झींझक, संदलपुर, डेरापुर में एमओआईसी कन्या सुमंगला योजना में लापरवाही बरत रहे है, जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर सम्बन्धित अधिकारी कन्या सुमंगला योजना कीसमीक्षा करे और ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को लाभ पहुंचाने हेतु उनका पंजीकरण किया जाये, गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि कुल 559 कार्ड कल जिले में बने है, वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 31 गांवों में साफ सफाई कराई गयी है, शीघ्र ही जनपद के सम्पूर्ण गांवों में साफ सफाई करा ली जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनहितैषी कार्यो से अधिकारी अपने आप को निष्ठा के साथ सम्बद्ध करें, इसमें लापरवाही न बरते जिससे जनपद कानपुर देहात पूरे प्रदेश में एक आदर्श जनपद के रूप में जाना जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकजवर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा0 एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
This website uses cookies.