कानपुर
Panchayat Chunav Kanpur: अरे जीत जाओगे, मुर्गा और दारू न बांटो… प्रत्याशी को मतदाता ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पंचायत चुनाव की गलियों चौराहों और खेतों में भी ग्रामीणों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। बिल्हौर तहसील के बरंडा जिला पंचायत सीट पर प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के जतन कर रहे हैं। बाइक से क्षेत्र के गांवों में पहुंचे और मतदाताओं के मन को टटोला।
