जन जागरूकता रैली निकाल जल संरक्षण के लिए किया प्रेरित
जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन एवं प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा ग्राम बिजौली में जल संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाल कर जल संरक्षण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया।इस अवसर पर वंशलाल सेवानिवृत्त अध्यापक,राकेश उमराव लोको पायलट,सुभाष, प्रधानाचार्य,प्राइमरी स्कूल के समस्त शिक्षक,एनजीओ के निदेशक सियाराम सचान, मिथलेश सचान एवं रुपेश सचान ने कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया

पुखरायां।जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन एवं प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा ग्राम बिजौली में जल संरक्षण जन जागरूकता रैली निकाल कर जल संरक्षण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया।इस अवसर पर वंशलाल सेवानिवृत्त अध्यापक,राकेश उमराव लोको पायलट,सुभाष, प्रधानाचार्य,प्राइमरी स्कूल के समस्त शिक्षक,एनजीओ के निदेशक सियाराम सचान, मिथलेश सचान एवं रुपेश सचान ने कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। साथ ही साथ जल संचय के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण भी अभी अभी कराया है।
पिट के निर्माण की लागत लगभग 50000 रुपये है और एक पिट लगभग 1 करोड़ लीटर पानी प्रति वर्ष जमीन में रिचार्ज करने में सक्षम है। इसके निर्माण में 150 फीट गहराई तक बोर करके (मौरम के स्ट्रेटा पर) 4″ डाया का पीवीसी पाइप जिसमें नीचे और ऊपर लगभग 10 फीट की लम्बाई पर छोटे छोटे छेद हैं, डाला गया है। 10x10x6 फीट साइज की फिल्टर पिट का निर्माण किया गया है। इस पिट के निर्माण में सबसे निचले भाग में टूटी ईट,बीच में पत्थर के टुकड़े और ऊपरी हिस्से में मौरम की सतह बिछाई गयी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.