राजेश कटियार, कानपुर देहात। पीएमश्री कंपोजिट अपर प्राइमरी स्कूल भदेसा सरवनखेड़ा कानपुर देहात में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत जफर अख्तर को राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड-2024 के लिए चुना गया है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर भारत के सभी राज्यों से 50 उर्दू शिक्षकों को नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रोग्राम में नेशनल अवार्ड के लिए चयन हेतु पूरे मुल्क से उर्दू शिक्षकों, प्रवक्ताओं और प्रोफेसरों सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जानें वाले उल्लेखनीय कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र में किये गये नवाचारों की एक समुचित फाइल बनाकर कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के दिल्ली स्थित कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजी जाती है।
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की कमेटी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में से किसी भाषा के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर या किसी भी शिक्षक शिक्षिका या कर्मचारी द्वारा विद्यालयों कॉलेज या डिग्री कॉलेज के लिए किए गए योगदान या उनके द्वारा किए गए कोई अन्य उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान करती है। भारत के सभी राज्यों में से केवल 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रोफेसर्स या कर्मचारीयों को नेशनल अवार्ड के लिए चुना जाता है।
इसी कार्यक्रम के तहत इस वर्ष गालिब अकादमी दिल्ली में आयोजित प्रोग्राम में सरकारी मशीनरी से जुड़े हुए अधिकारियों की उपस्थिति में भारत के सभी राज्यों से चयनित 50 महान हस्तियों को जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान हर वर्ष भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भाषा, साहित्य और शिक्षा एवं अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…
कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…
कानपुर देहातl मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील…
This website uses cookies.