रॉबिन हुड आर्मी 15 अगस्त तक 75 लाख मील्स बांटेगा, लक्ष्य तैयार
रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने इस बार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक 75 लाख मील्स बाटने का लक्ष्य और हर चैप्टर से 75 जरूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव (बच्चों को निशुल्क पढ़ाई, दिव्यांग को वहीलचैर , हेल्थ कैम्प आदि) लाने का भी लक्ष्य रखा है।

पुखरायां, अमन यात्रा : रॉबिन हुड आर्मी की टीम ने इस बार 1 अगस्त से 15 अगस्त तक 75 लाख मील्स बाटने का लक्ष्य और हर चैप्टर से 75 जरूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव (बच्चों को निशुल्क पढ़ाई, दिव्यांग को वहीलचैर , हेल्थ कैम्प आदि) लाने का भी लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने भी जोश के साथ कमर कस ली है और मिशन75 को लेके सारी तैयारियाँ पूर्ण करली हैं। रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने लगभग 30-40 जरूरतमंदो की लिस्ट तैयार की है.
ये भी पढ़े- जिला अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा की अगुवाई में राशन कोटेदारों ने उठाई अपनी आवाज
जिसे रॉबिन धीरे धीरे सभी तक खाद्य सामग्री राशन आदि पहुँचा देंगे। रॉबिन हुड अकैडमी के तहत रोबिंस ने कुछ स्कूलो से भी बच्चों के अड्मिशन लेके बात की जिससे कुछ बच्चों की पढ़ाई निशुल्क रहेगी। रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ से जुड़ने या प्रायोजक करने के लिए , सम्पर्क करें – 8896045422, 8416923789. या www.robinhoodarmy.com पर साइनप करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.