पुखरायां। विद्यार्थी नगर के निवासी और समाजसेवी अशोक सचान (टाटा) के पुत्र जयकिशन (राज) का शुभ विवाह कानपुर नगर की तहसील घाटमपुर के ग्राम मोती नगर, चमर निवासिनी रश्मी (आचल) के साथ 22 फरवरी 2025 की रात को पुखरायां के वासुदेवा गेस्ट हाउस में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार आयोजित इस मांगलिक समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित परिवार और गणमान्य लोगों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
विवाह समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने वर-वधू को सुखमय जीवन के लिए शुभाशीर्वाद दिया। वहीं, उनके प्रतिनिधि अशोक कुमार सचान ने भी नवदंपति को ग्रहस्थ जीवन में सुख और समृद्धि की कामना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह में उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर खुशी जाहिर की और जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
नवदंपति को आशीर्वाद देने वालों में जयकिशन के बाबा रामचन्द्र सचान, चाचा जय चन्द्र सचान, फूफा ओम प्रकाश इंजीनियर, अरुण सचान, चन्द्र देव सचान, ताऊ लालाराम, सीताराम, चाचा प्रदीप सचान (चुनमुन), गुड्डू सचान और दीपू सचान शामिल रहे। परिवार के सभी सदस्यों ने इस शुभ अवसर पर उत्साह के साथ भाग लिया और जोड़े को उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।
वासुदेवा गेस्ट हाउस में आयोजित विवाह समारोह में हिंदू परंपराओं का पालन करते हुए सभी रस्में पूरी की गईं। मेहमानों और रिश्तेदारों की मौजूदगी ने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया। नवदंपति के ग्रहस्थ जीवन में प्रवेश करने पर सभी ने उनकी खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.