जय भारत क्रिकेट क्लब व पटेल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ
मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित जे बी सी मैदान में जय भारत क्रिकेट क्लब व पटेल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्रथम दिवस में कई टीमों ने प्रतिभाग किया।उद्घाटन मैच कृपालपुर अकबरपुर तथा नेरा कृपालपुर के मध्य खेला गया।

- उद्घाटन मैच कृपालपुर अकबरपुर तथा नेरा कृपालपुर के मध्य खेला गया
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां : मलासा विकासखंड के बरौर कस्बा स्थित जे बी सी मैदान में जय भारत क्रिकेट क्लब व पटेल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्रथम दिवस में कई टीमों ने प्रतिभाग किया।उद्घाटन मैच कृपालपुर अकबरपुर तथा नेरा कृपालपुर के मध्य खेला गया।
प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।कस्बे के जेबीसी मैदान में जय भारत क्रिकेट क्लब तथा पटेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में शुक्रवार को खेल का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज अवधेश कुमार तथा सावित्री बाई फुले हॉस्पिटल अकबरपुर के संचालक स्वप्निल कुमार मोंटी ने फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच कृपालपुर अकबरपुर तथा नेरा कृपालपुर की टीमों के मध्य खेला गया।कृपालपुर अकबरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में चार विकेट खोकर 159 रन बनाए।
जवाब में नेरा कृपालपुर की टीम 70 रनों पर ही सिमट गई तथा मैच कृपालपुर अकबरपुर के पक्ष में रहा।दूसरा मैच गुरगांव तथा विजयसिंहपुर टीमों के मध्य खेला गया।गुरगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में सात विकेट खोकर 104 रन बनाए।जवाब में विजयसिंहपुर की टीम ने नौ ओवर में ही 105 रन बनाकर अपनी जीत दर्ज कर ली।मैच में कमेंट्रेटर की भूमिका अमन व रघुवीर उपाध्याय ने निभाई,स्कोरर की भूमिका हर्ष व गणपत ने वहीं अंपायर की भूमिका विक्रम सचान ने निभाई।
प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को कमेटी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अवधेश कुमार ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना नहीं चाहिए।इस मौके पर दिलीप सचान,अमित सचान,सत्येंद्र सचान,संतोष सचान,अमरनाथ सचान,शोषित कुमार जिलाध्यक्ष विद्यार्थी मोर्चा,डॉक्टर दिव्यांशु,अभिषेक गौतम,मन्नन पांडेय,अभिषेक सचान,प्रभांश सचान आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.