‘जय महाराजा अग्रसेन’ के जयघोष से गूंजा पुखरायां, भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर पुखरायां में अग्रवाल समाज ने एक भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें पूरा कस्बा महाराजा अग्रसेन के जयघोष से गूंज उठा। श्री अग्रवाल सभा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह इस साल भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए

- सजीव झांकियों ने मोहा मन, लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
पुखरायां, कानपुर देहात। महाराजा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर पुखरायां में अग्रवाल समाज ने एक भव्य शोभायात्रा निकाली, जिसमें पूरा कस्बा महाराजा अग्रसेन के जयघोष से गूंज उठा। श्री अग्रवाल सभा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह इस साल भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
अग्रवाल सभा भवन से शुरू हुई यह शोभायात्रा देखने लायक थी। महाराजा अग्रसेन के रथ के साथ-साथ इसमें मीराबाई, राम, शबरी, शंकर जी, भारत माता, आनंदेश्वर और दुर्गा जी की मनमोहक सजीव झांकियां भी थीं, जिन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
यह शोभायात्रा सराफा बाजार, नेतराम गली, मौहर देवी मंदिर, स्टेशन तिराहा, मंडी मोड़ जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी, जहां हर जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
इस मौके पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमंग अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के समाजवाद और व्यापार के प्रति उनके क्रांतिकारी विचारों को याद किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज में एकता और सहयोग की भावना जगाई, जिसके कारण हमारा समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा। उनके स्वभाव और कर्मठता ने ऐसी परंपरा स्थापित की जो आज भी हमारे समाज में जीवित है।
कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रताप नारायण अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, अनिल कुमार बंसल, दिनेश कुमार अग्रवाल, शांति सोहन मित्तल, महामंत्री शुभम बंसल, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, शिवम गर्ग, संयोजक आशीष गोयल (गोपाल), वरिष्ठ मंत्री सत्यम गोयल, शिखर गोयल, मंत्री पुलकित गोयल (बूटा), चेतन अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, राघव अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, मनन अग्रवाल, प्रतीक गर्ग, केतन कंछल, यश गोयल, उमंग गर्ग, नवनीत गर्ग, प्रखर गोयल, कुशल बंसल, सार्थक गर्ग, अमर गोयल, कृष्ण गोयल, उज्जवल गर्ग, ध्रुव कुमार गोयल, मुरारी लाल गोयल, राजकिशोर कंछल, सरमन गोयल, ब्रज किशोर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, दीपक बंसल, अमित गोयल, ऋषि गोयल, मुकुल मित्तल, रजत गर्ग, दिव्यप्रसून गोयल और अभिनव बंसल सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.