जर्जर दीवार गिरने से महिला सहित जानवर दबकर मरे, परिजन बेहाल
थाना क्षेत्र के एक गाँव मे सोमवार सुबह पड़ोसी की जर्जर दीवार गिरने से सड़क के दूसरी तरफ पड़ोसी महिला और जानवर दबकर मर गये।
फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव मे सोमवार सुबह पड़ोसी की जर्जर दीवार गिरने से सड़क के दूसरी तरफ पड़ोसी महिला और जानवर दबकर मर गये। मृतक महिला का एक पुत्र भी दबकर घायल हो गया।गिरी हुई दीवार बहुत पुरानी ईंटों की बनी हुई थी।
सोमवार सुबह लगभग छः बजे फफूंँद थाना क्षेत्र के गाँव शेरपुर सरैया निवासी पचपन वर्षीय मृतक महिला सिया बेटी पत्नी चंन्द्रपाल यादव अपने घर के सामने बंधे जानवरों को चारा दे रही थी, उसका पुत्र भी साथ मे था, तभी सड़क के दूसरी तरफ बना पड़ोसी यतेंद्र तिवारी के घर की दीवार गिर गई। पड़ोसी के घर की दीवार काफी ऊंची थी जो गिरने से सड़क की दूसरी तरफ चंन्द्रपाल यादव के चबूतरे से लेकर बरामदे तक जा गिरी। दीवार में सिया बेटी,उसका पुत्र संजय, एक गाय, एक भैंस दब गई। गिरी हुई दीवार बहुत ही पुरानी और ककैया ईंटों की बनी हुई थी। दीवार को गारे मिट्टी से काफी ऊंचाई तक बनाया गया था।भर-भराकर दीवार गिरने की आवाज सुनकर गाँव वाले दौड़ पड़े, दीवार में दबी महिला और उसके पुत्र को निकाल कर अस्पताल ले गये, लेकिन महिला की रास्ते मे ही मृत्यु हो गई। जबकि घायल पुत्र संजय इक्कीस वर्षीय का इलाज चल रहा है। इसके अलावा एक गाय और एक भैंस की भी मृत्यु हो गई है। बताया जाता है कि मृतिका के दो पुत्र व तीन पुत्रियाँ है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष फफूंँद राकेश शर्मा ने बताया कि जानवरों को चारा खिलाने के लिए महिला व उसका पुत्र गया था , जो पड़ोसी की दीवार गिरने से उसमे दब गये , जिसमे महिला की मृत्यु हो गई। शव को पोष्टमार्टम को भेजा जा रहा है।