जर्जर सड़क, गड्ढों में पलट रहे ऑटो, गिर कर घायल हो रहे लोग
बारिश के कारण गर्मी से शहरवासियों को भले ही राहत मिल रही हो लेकिन कानपुर शहर के हालात बदतर हो गए हैं।

कानपुर। बारिश के कारण गर्मी से शहरवासियों को भले ही राहत मिल रही हो लेकिन कानपुर शहर के हालात बदतर हो गए हैं। शहर की सड़कों पर बने गड्ढे और उनमें फैला कीचड़ वाहन चालकों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है। कुछ जगह तो स्थिति इतनी खराब है कि वहां से पैदल गुजर पाना मुश्किल है।
दूसरी ओर गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। बर्रा 8 बसंत पेट्रोल पंप से लेकर जरौली फेस 2 कटियार मेडिकल स्टोर तक तो सड़क की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। सड़क में एक-एक फीट तक गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश के कारण इनमें पानी भर जाता है और पता ही नहीं चल पाता कि कहां सड़क है और कहां गड्ढा। ऐसे में दुर्घटना होने का भय तो बना ही रहता है साथ ही वाहनों में भी नुकसान हो रहा है।
अमन यात्रा न्यूज पेपर ने पहले ही प्रकाशित कर बताया था कि बसंत पेट्रोल पंप से कटियार मेडिकल स्टोर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है। मगर अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। सोमवार को जहां एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कई लोग घायल हो गए। राहगीर इस खस्ता हाल सड़क से खासे परेशान हो रहे हैं।
हर साल सरकार सड़कों को गड्डा मुक्त करने का दावा करती है लेकिन जिम्मेदारों की अपेक्षा के चलते सड़क के गड्डे तक नहीं भरे जाते हैं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और पीडब्ल्यूडी विभाग समस्या से अनजान बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे पानी भर जाता है और यह मार्ग जल्द ही टूट जाता है। कई वर्षों से यह सड़क बनी भी नहीं है। वर्तमान में इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मार्ग से जाने वाले लोग बिना कपड़े खराब हुए घर नहीं पहुंच सकते। मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग पर दो दर्जन से अधिक स्कूल स्थित हैं फिर भी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
इस संदर्भ में फरीद अख्तर जैदी मुख्य अभियंता नगर निगम का कहना है कि मामले की जांच के लिए कहा गया है। अगर सड़क उनके विभाग के अंतर्गत आती है तो बारिश के बाद निर्माण कार्य कराया जाएगा। फिलहाल गढ्ढे भरने के निर्देश दे दिए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.