फ्रेश न्यूजभोजपुरीमनोरंजन

जल्द आ रहा है मंगेश चौधरी का धमाकेदार हिंदी लव रोमांटिक सांग

बैक टू बैक 3,4 सांग में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुके मॉडल अभिनेता मंगेश चौधरी का 21 जून को हिंदी लव रोमांटिक सांग "पपीहा" मां शारदे फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है। बता दे इसके पहले भी मंगेश चौधरी के 3,4 गाने आ चुके है जिनमे से  हिंदी कवर सांग याद आ रहा है तेरा प्यार जो मशहूर म्यूजिक कंपनी "सारे गा मा" के चैनल पर रिलीज हुआ था.

अमन यात्रा मुंबई। बैक टू बैक 3,4 सांग में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुके मॉडल अभिनेता मंगेश चौधरी का 21 जून को हिंदी लव रोमांटिक सांग “पपीहा” मां शारदे फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है।

बता दे इसके पहले भी मंगेश चौधरी के 3,4 गाने आ चुके है जिनमे से  हिंदी कवर सांग याद आ रहा है तेरा प्यार जो मशहूर म्यूजिक कंपनी “सारे गा मा” के चैनल पर रिलीज हुआ था उसके बाद एक सैड सांग आया जिसका नाम “तेरी यादों में” ये सांग Terracotta music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था

f5e79071 640e 41ff 9fea d0b4dfd71234

और तीसरा रोमांटिक सांग का “तेरी वफ़ा” जो B4U Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनेल पर रिलीज हुआ था जिसे देखकर दर्शको को मंगेश चौधरी का अभिनय बहुत पसंद आया। मंगेश चौधरी ने बताया वो हमेशा कुछ न कुछ नया करते रहते है जिससे दर्शक बोर न हो इसलिए हर कैटेगरी के संग पर अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करता रहता हुं उम्मीद है मेरा ये गाना भी आप लोगो को बहुत पसंद आयेगा। इस सॉन्ग में अपनी आवाज दी है अरविंद ओझा ने,लिरिक्स और संगीत दिया है राजेश घायल ने छायांकन किया है राजेश कनौजिया ने।

IMG 20230620 WA0006
सांग के बाद अब मंगेश चौधरी एज ए लीड एक्टर एक बड़ी हिंदी शार्ट फ़िल्म पेशेंस में नजर आएंगे जो बहुत जल्द आने वाली है ये फ़िल्म बड़े ott प्लेट फॉर्म पर रिलीज होगी।
मंगेश चौधरी बिहार के मधुबनी जिले से तालुकात रखते है लेकिन इनकी पढ़ाई लिखाई मेट्रो सिटी मुंबई में हुई।

IMG 20230620 WA0008

मंगेश के बैकग्राउंड के बारे में बात करे तो इनके पिता महेंद्र चौधरी है जो फ़िल्म जगत में टेक्नीशियन है और आज इन्ही की बदौलत मंगेश चौधरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर पाये है। बस आप सभी अपना प्यार आशीर्वाद मंगेश चौधरी पर बनाये रखे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading