जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का होगा सत्यापन
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए जो परीक्षा आयोजित की गई थी उसका रिजल्ट जारी किया जा चुका है।
- अभिलेखीय सत्यापन न करवाने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्यवाही
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए जो परीक्षा आयोजित की गई थी उसका रिजल्ट जारी किया जा चुका है। अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा वर्ष 2022-23 में जो बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं उनके पत्रजातों की जांच की जायेगी। ऐसा संज्ञानित हुआ है कि चयनित बच्चे पूर्व में जिन स्कूलों में पढ़ रहे थे उनके पत्रजातों का भौतिक सत्यापन कुछ स्कूल संचालक कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होकर नहीं करवा रहे हैं। इससे उनके दस्तावेजों पर संदेह हो रहा है। कुछ विद्यालय प्रदेश कमेटी को अभिलेखीय सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं जिसकारण अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों के उपलब्ध कराये गये पत्रजातों का भौतिक सत्यापन अटका हुआ है। बीएसए ने सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने विकासखण्ड से सम्बन्धित छात्र / छात्राओं के अध्ययनरत परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के एसआर रजिस्टर एवं कक्षा 3, 4, 5 की उपस्थित पंजिका उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निर्देशित करें। जाँच हेतु किसी भी चरण में यदि विद्यालय की मान्यता एवं अभ्यर्थी का एक से अधिक विद्यालय में कक्षा 3, 4, 5 में अध्ययन अथवा नवोदय विद्यालय के नियम के विरुद्ध प्रपत्रों में त्रुटि मिले तो अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा साथ ही सम्बन्धित विद्यालय पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि एनवीएस में कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को किया गया था जिसके नतीजे 21 जून को घोषित किए गए थे। एनबीएस द्वारा इस साल के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार शैक्षिक वर्ष 2023-24 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है जोकि 31 दिसंबर 2023 तक पूरी कर ली जाएगी।