कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र में करीब साढे दस साल पहले जहरीली शराब बनाने मे पकड़े गए एक आरोपी ने अदालत में चल रहे मुकदमें में दौरान सुनवाई अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसपर अदालत ने आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए दस साल के कारावास की सजा सुनाई है । साथ ही उस पर 9 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलपुर क्षेत्र के गांव भाव सिंह का पुरवा निवासी सुनील कुमार के घर में 26 मई 2012 को पुलिस ने छापा मारकर केमिकल युक्त शराब बनाते हुए उसे दबोच लिया था। इसके बाद उसके खिलाफ केमिकल युक्त शराब बनाने व बिक्री करने के अपराध में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था साथ ही विवेचना कर आरोपपत्र अदालत में पेश किए थे।मामले की सुनवाई माननीय अपर जिला जज चतुर्थ श्री रवि यादव की अदालत में चल रही थी।
शुक्रवार को मामले की सुनवाई दौरान जेल से आए आरोपी ने अदालत में प्रार्थनापत्र देकर अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।इसपर अदालत ने आरोपी के जुर्म इकबाल करने के प्रार्थनापत्र पर सुनवाई कर आरोपी को दस साल के कारावास की सजा सुनाई साथ ही उस पर नौ हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है वहीं अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर दोषी को तीन माह दस दिन के अतिरिक्त कारावास काटने के दिए हैं।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.