मुंबई,अमन यात्रा : Miss Mexico Andrea Meza ने 69वां Miss Universe का खिताब अपने नाम कर लिया है. 26 वर्षीय एंड्रिया ने 73 अन्य महिलाओं को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया है.
अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एंड्रिया कौन हैं? तो चलिए थोड़ा उनके करियर पर निगाह दौड़ते हैं. पहले बता दें कि ये कोई पहला ब्यूटी पीगेंट नहीं जो एंड्रिया ने अपने नाम किया है. इससे पहले वह Miss Mexico समेत अन्य कई ऐसे खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
खैर, मिस यूनिवर्स की वेबसाइट पर एंड्रिया की प्रोफाइल पढ़ने के बाद पता चलता है कि उनके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री है और उनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है.
मिस यूनिवर्स एंड्रिया मैक्सिको के शहर Chihuahua से आती हैं. यहां उनका पूरा परिवार रहता है और उनका परिवार भी अच्छा-खासा बड़ा है.
इसके अलावा एंड्रिया Chihuahua ऑफिशियल टूरिज्म की ब्रांड अंबेस्डर हैं और वह यहां सैलानियों को आने के लिए प्रेरित करती हैं. वह यहां का अमीर कल्चर भी दर्शकों के सामने पेश करती हैं.
वह एक एक्टिविस्ट भी हैं जो महिला अधिकारों के लिए काम करती हैं और वह म्युनिसिपल इंस्टीट्यूट फॉर वुमेन के लिए भी बहुत करीब से काम कर रही हैं. उनका उद्देश्य जेंडर हिंसा को खत्म करना है.
मिस यूनिवर्स 2020 एक सर्टिफाइड मेक-अप आर्टिस्ट और मॉडल हैं. वह क्रॉसफिस और एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस भी करती हैं.
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, एंड्रिया शाकाहार बन गई हैं क्योंकि वह समाज और जानवरों के प्रति विशेष सोच रखती हैं और ये मैसेज पूरी दुनिया को भी देना चाहती हैं.
Miss Universe का खिताब जीतने के लिए खूबसूरती के साथ दिमागी समझदारी होना भी बेहद जरूरी होता है और एंड्रिया मेज़ा ने ये साबित भी कर दिया.
ब्यूटी पीगेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं एडलिन ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. हालांकि कोरोना के चलते इस बार आयोजन थोड़ा सा अलग था.