परिषदीय विद्यालयों की अर्ध वार्षिक परीक्षाएं संपन्न
जिले के परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को आखिरी पेपर के साथ को बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा में करीब एक लाख तीस हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

- 31 दिसम्बर से शीतावकाश का आनन्द लेंगे छात्र
कानपुर देहात: जिले के परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को आखिरी पेपर के साथ को बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा में करीब एक लाख तीस हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आज अंतिम दिन कक्षा तीन से पांचवीं तक के बच्चों ने कार्यानुभव और नैतिक शिक्षा की परीक्षा दी। वहीं कक्षा छह के बच्चों ने 9.30 से 11.30 बजे तक चली प्रथम पाली में विज्ञान, सातवीं व आठवीं के बच्चों ने हिन्दी और 12.30 से 2.30 बजे तक चली द्वितीय पाली में पर्यावरण अध्ययन की लिखित परीक्षा दी। परीक्षा का जायजा लेने के लिए अधिकारी भी स्कूलों का भ्रमण करते रहे।
एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1920 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय है। जिसमें करीब 1.35 लाख छात्र पंजीकृत हैं। इन बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समापन शनिवार से हो गया। परीक्षा देकर निकले बच्चों ने बताया कि अब 31 दिसंबर से शुरू हो रहा है शीतावकाश का जी भर के आनंद लेंगे। परीक्षा शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सकुशल संपन्न हो इसके लिए शिक्षक लगातार प्रयासरत रहे। परीक्षा की निगरानी करने के लिए बीएसए, बीईओ, डीसी, एसआरजी और एआरपी सभी भ्रमण पर रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.