औरैया,अमन यात्रा ब्यूरो । जायंट्स ग्रुप औरया द्वारा नगर के ईशा वाटिका गेस्ट हाउस में 5 ग्रुपों का एक साथ संयुक्त अधिष्ठापन समारोह व काउंसिल मीट का आयोजन किया गया व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव द्वारा वृक्षा रोपड़ भी किया।इस अवसर पर बोलते हुए समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छे मन व वाणी से किये गए सामाजिक कार्य से हमेशा अच्छे होते है,आज इसी क्रम में जैसा कि में देख रहा जायंट्स ग्रुप समाज सेवा के बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी श्रीवास्तव ने उपस्थित जायंट्स के सभी सदस्यों को जनपद में कार्यरत रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में जानकारी देते हुए सभी से उसके सदस्य बनने का आह्वान किया।
इससे पूर्व जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 के उपाध्यक्ष दीक्षा अधिकारी विमल कुमार ने जायंट्स ग्रुप के पांचों कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई व फेडरेशन 5 के यूनिट डायरेक्टर अधिष्ठापन अधिकारी विपिन मित्तल ने सभी ग्रुपो के अध्यक्षो को शपथ ग्रहण कराई।इससे पूर्व जिलाधिकारी का बैज लगाकर डॉ सर्वेश आर्य ने व माल्यार्पण करके विपिन मित्तल ने स्वागत किया व कार्यक्रम संयोजक नितिन वर्मा ने जिलाधिकारी को स्मृति चिह्न भेंट किया। आज इस विशाल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जायंट्स ग्रुप औरैया के अध्यक्ष के पद के लिए रविभान सिंह, सहेली ग्रुप औरैया के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती नीलम लोहिया, दिबियापुर सहेली ग्रुप के अध्यक्ष के पद के लिये लक्ष्मी पोरवाल ने ,जायंट्स ग्रुप ऑफ औरैया प्रोग्रेसिव के अध्यक्ष पद के लिए अविरल अग्रवाल ने व जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर राइज़िंग सहेली की अध्यक्षा के पद पर रितु चन्देरिया ने शपथ ली।
इस दौरान वर्ष भर समाज सेवा के अच्छे कार्य करने पर नवनीत पुरवार को बैठकों में सर्वाधिक उपस्थित रहने पर विपिन मित्तल को व वेस्ट सोशल वर्क प्रोजेक्ट क्षय रोग पीड़ितों के लिए सेवा कार्य करने के लिए रविभान सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिबियापुर से आये 4 बच्चों के स्वागत गीत से हुआ , स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले 4 बच्चो को औरैया ग्रुप की तरफ जिलाधिकारी ने सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसलाअफजाई की।समारोह में उपस्थित अति विशिष्ट अतिथि सदस्य स्पेशल कमेटी जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन डॉ शिवराज सिंह यादव, फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती उषा यादव,फेडरेशन उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, यूनिट डायरेक्टर फेडरेशन 5 यूनिट3 विपिन मित्तल, फेडरेशन आफीसर हरि नारायण अग्रवाल व कॉर्डिनेटर पूनम गुप्ता का जायंट्स सदस्य भीमसेन सक्सेना, डॉ गिर्राज अग्रवाल, सलिल सक्सेना, अनिल गुप्ता, डॉ मनोज चौरसिया, आंनद पोरवाल, शिवकुमार श्रीवास्तव, अशोक कपूर, मोहन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अनूप सक्सेना, देवीदास अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, विनोद गुप्ता गुरमीत सिंह, राजेन्द्र कुमार शिबू, श्याम मोहन विश्नोई, दीप चन्द्र पुरवार, निखिल गर्ग, सौरभ विश्नोई, अपूर्व गर्ग, विवेक शिवहरे, अजय वर्मा दीक्षांत गुप्ता, हर्ष बर्धन गर्ग, लकी मित्तल, निखिल अग्रवाल, विशाल दुबे, अमित अग्रवाल, गोपाल गहोई , हेमंत गुप्ता , वेदांत शिवहरे ,सत्यंम गर्ग, मोहित कुमार, वागीश अग्रवाल व महिला ग्रुप की ओर से सुधा अग्रवाल, प्रीति पोरवाल , आशा गुप्ता व पुष्पलता वर्मा ने बैज लगाकर माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इससे पूर्व ग्रुपों के प्रशानिक निदेशकों ने वर्ष भर की अपनी- अपनी प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई व सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षो ने अपने आगामी कार्यकाल के रूप रेखा बतायी। समारोह की अध्यक्षता रविभान सिंह ने की व संचालन कुलदीप यादव ने किया आये हुए सभी अथितियों का आभार ग्रुप के प्रशानिक निदेशक गुरमीत सिंह ने व्यक्त किया।