विद्यार्थी परिषद का 74वां स्थापना दिवस मनाया गया
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डेरापुर इकाई द्वारा विद्यार्थी परिषद की 74वीं वर्षगांठ को उल्लास के साथ मनाया गया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की डेरापुर इकाई द्वारा विद्यार्थी परिषद की 74वीं वर्षगांठ को उल्लास के साथ मनाया गया। आपको बताते चलें की विश्वव्यापी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1947 में हुई थी तथा 9 जुलाई 1949 में आधिकारिक रूप से पंजीकृत हुआ। और 9 जुलाई को पूरे देश में “राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
इसी क्रम में मुर्रा में स्थित सुरजन लाल विद्यालय में एबीवीपी डेरापुर के तत्वाधान में छात्रों ने पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला सह संयोजक सूरज तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अंकुश भदौरिया ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप सिंह, राहुल भदौरिया, श्रीकांत शुक्ला, रुद्र आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय के हरिओम शर्मा, संजय सिंह आदि शिक्षकगण और भानू प्रताप, दीपांश, नवीन, सुमित सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.