जालौन टाउन हॉल लाइब्रेरी का स्वर्णिम पुनरुद्धार, ज्ञान के नए द्वार खुले
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की दूरदर्शी पहल ने आज जालौन के ऐतिहासिक टाउन हॉल लाइब्रेरी को एक नया जीवन दिया। छात्रों के लिए 'ज्ञान का अक्षय भंडार' कहे जाने वाले 'बुक बैंक' का उद्घाटन हुआ, जो निःशुल्क पुस्तकों से छात्रों के सपनों को नई उड़ान देगा।

- जालौन टाउन हॉल लाइब्रेरी का कायाकल्प, छात्रों के लिए खुला 'बुक बैंक'
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की दूरदर्शी पहल ने आज जालौन के ऐतिहासिक टाउन हॉल लाइब्रेरी को एक नया जीवन दिया। छात्रों के लिए ‘ज्ञान का अक्षय भंडार’ कहे जाने वाले ‘बुक बैंक’ का उद्घाटन हुआ, जो निःशुल्क पुस्तकों से छात्रों के सपनों को नई उड़ान देगा।
डिजिटल युग में ज्ञान की सुगम यात्रा, वाई-फाई की सौगात
प्रतियोगी परीक्षाओं के योद्धाओं के लिए यह लाइब्रेरी अब सिर्फ किताबों का घर नहीं, बल्कि ज्ञान का डिजिटल केंद्र भी बन गई है। वाई-फाई की सुविधा से छात्र अब विश्व के ज्ञान से जुड़ सकेंगे, जिससे उनकी सफलता की राह और भी रोशन होगी।
कालपी हस्तनिर्मित कागज: कला और कौशल का संगम, रोजगार के नए अवसर
“एक जनपद, एक उत्पाद” की पहचान बने कालपी हस्तनिर्मित कागज को नया आयाम मिला। जिलाधिकारी के प्रयासों से स्थापित ‘कालपी हस्तनिर्मित कागज कन्वर्जन सेंटर’ न केवल स्थानीय कला को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।
उत्साह और उमंग का संगम, गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, रोहित विनायक, आलोक गुप्ता, डॉ. सुभाष गुप्ता, अखिलेश कौशल, विजय गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता, डॉ. सुमिति श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, साक्षी शुक्ला, किरन प्रजापति सहित कई गणमान्य व्यक्ति, जिन्होंने इस पहल को और भी गौरवान्वित किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.