जालौन : बालू घाट मे टीम ने दो पोकलैंड मशीन पकड़ कर किये सीज़
बीते 16/17 की रात को ए.डी.एम जयेन्द्र कुमार ने कोतवाल आर.के सिंह के साथ 13 ओवरलोड बालू लदे ट्रक सीज करने की कार्यवाही की गई थी
कालपी जालौन,अमन यात्रा। ओवरलोड बालू लाद कर ट्रको के संचालन करने की शिकायतों का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। इसी को मद्देनज़र रखकर दो जिले के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की टीम के द्वारा वेतवा नदी के बॉर्डर के गांवो के बालू खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दो पोकलैंड मशीन को जब्त करने की कार्यवाही की है। तथा धर्मकाटो की जाँच आव्या शीष अफसरों को सौप दी है।
जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर के निर्देश पर कालपी के उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार ( आई. ए. एस.) तथा सरीला के एस. डी. एम जुवैर वेग ने खनन अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर के खनन क्षेत्र चंडौत के बालू घाट खंड संख्या 112/44 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनाधिकृत ढंग से कार्य कर रही दो पोकलैंड मशीन टीम के हत्थे चढ़ गई। फलस्वरूप उपजिलाधिकारी सरीला के द्वारा पोकलैंड मशीन को सीज़ करने की कार्यवाही शुरू की गयी है। इसी क्रम मे जनपद जालौन के परासन खनन क्षेत्र मे स्थापित धर्मकांटे की टीम के द्वारा जाँच की गई। उपजिलाधिकारी ने धर्मकांटे की जाँच जिला प्रशासन को सौपने की कार्यवाही की है।
गाड़िया पकड़ने से मच रहा हड़कंप
बीती 16/17 जनवरी की रात मे उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार आई. ए. एस. तथा कोतवाल आर. के. सिंह ने ग़ल्ला मंडी के सामने कालपी फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग मे चेकिंग अभियान चलाकर 13 ओवरलोड बालू से लदे ट्रको को पकड़कर सीज़ किया था। इसके बाद भी ओवरलोड बालू लदे ट्रको के संचालन की शिकायत मिलने पर दो ज़िलों का प्रशासन अलर्ट हो गया तथा कार्यवाही शुरू की गयी।