जी-पैट में सीएसजेएमयू के फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (जी पैट) में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के 40 छात्रों ने अपनी सफलता का परचम लहराया।

- कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने उज्ज्वल भविष्य के लिए दी बधाई
कानपुर,अमन यात्रा । ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (जी पैट) में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के 40 छात्रों ने अपनी सफलता का परचम लहराया। इनमें से 2 छात्र एम.फार्मा के सोनम शर्मा एवं सुधांशु, 5 छात्र बी.फार्मा के छठें सेमेस्टर के आदेश मिश्रा, तुषार, सचिन यादव, शगुन, रिया, 26 छात्र-छात्राएं बी.फार्मा अष्ठम सेमेस्टर के आनंद, अमरेश, विशाल चौरसिया, विशाल वर्मा, विवेक, मल्लिका, कृतिका, प्रजिथ, ज्योति, आज़ाद, चेतन, दिशा, ओजस्वी, शिप्रा, भव्या, सोहैल, चित्रसेन, मनोज, विनीत, शुभम, अमित पटेल, कैफ़ी, शिव प्रताप, तल्हा, आदर्श यादव, दीपक मौर्या रहे। इनके अतिरिक्त जिन छात्रों का पिछले वर्ष जी पैट क्वालीफाई नहीं हो पाया था, उनमे से भी बी.फार्मा पास करने के उपरांत नियोगिता, तितिक्ष, वैष्णवी, ऋचा दुबे, सतीश गोंड, प्रतिभा शुक्ल व गिरिराज पांडेय रहे। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने इस सफलता के लिए सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कुलपति द्वारा छात्रों के लिए बनाये नए शैक्षिक परिवर्तनो को, अपने शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शनों एवं सहयोग की तथा अपने स्वध्याय को दिया। कुलपति द्वारा फाइनल सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंटर्नशिप को लागू किये जाने से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। इनमें से छात्र कई प्रतिष्ठित हॉस्पिटल्स में, प्रभांश क्लीनिकल ट्रायल कानपुर में, ट्रीओमिक्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली में रूपये 20000/- मासिक स्टाइपेंड के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं। कुलपति द्वारा प्लेसमेंट्स को इम्पोर्टेंस देने के उपरांत फार्मेसी विभाग के लगभग 20 छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ। फार्मेसी विभाग की डायरेक्टर निशा शर्मा ने बताया की जी पैट क्वालीफाई करने के बाद इन छात्र-छात्राओं को देशभर के ए.आई.सी.टी.इ/पी.सी.आई एप्रूव्ड कॉलेज में एम.फार्मा करने के साथ 12 हज़ार रूपये मासिक फेलोशिप मिलेगी, जिसकी अवधि 2 साल की होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्रों का जी पैट में सफलता हासिल करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.