जालौन में नवरात्रि की धूम, डीएम-एसपी ने मंदिरों का लिया जायजा
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर, जालौन जिले में धार्मिक स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए, प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े इंतजाम किए हैं।

- श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान, सफाई नायकों का सम्मान
जालौन: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर, जालौन जिले में धार्मिक स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए, प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने नवरात्रि के पहले दिन जालौनी माता मंदिर और बैरागढ़ सारदा माता मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने मंदिर के पुजारियों से बातचीत कर पूजा-पाठ और दर्शन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मंदिर परिसर में सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए, तैनात सफाई नायकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और स्वच्छता शासन की प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि पुलिस बल मुस्तैद है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।इस दौरे ने यह सुनिश्चित किया कि जालौन में नवरात्रि का पर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.