जालौन

जालौन में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को जगाया

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज जालौन जिले का दौरा किया और विकास भवन में आयोजित एक बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उरई : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज जालौन जिले का दौरा किया और विकास भवन में आयोजित एक बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण और अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनपद की दूसरी रैंक प्राप्त होने पर सभी सम्बंधित अधिकारियों को बधाई दी और जिन विभाग की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर प्रगति में सुधार हेतु निर्देशित किया।

मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बंधित जितनी भी योजनाए संचालित है, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाए।

मंत्री जी ने विद्यालयों में मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर कायाकल्प कराने और सभी विद्यालयों को बेसिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिया कि पानी की सप्लाई के पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और सड़कों को तोड़कर जो पाइप डाल रहे हैं उन सड़कों को ससमय रिस्टोर कर दिया जाए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का बेहतर इलाज किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्रता की जांच करते हुए इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

मंत्री जी ने जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

खेत में मिले विक्षिप्त व्यक्ति की हैलेट अस्पताल में हुई मौत, पहचान की कोशिश जारी

कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला गांव में खेत में बेहोशी की हालत में…

22 hours ago

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैला के…

1 day ago

कानपुर देहात में महिला की ट्रेन से कटकर मौत,नहीं हो सकी पहचान

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर स्टेशन के…

1 day ago

कानपुर देहात: साइबर धोखाधड़ी में गई ₹15,500 की रकम पुलिस ने वापस कराई

कानपुर देहात में साइबर क्राइम का शिकार हुए एक शख्स को पुलिस ने बड़ी राहत…

1 day ago

कानपुर देहात में युवक ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के सराय में एक…

1 day ago

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रूरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ पुल के…

1 day ago

This website uses cookies.