जालौन

जालौन में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को जगाया

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज जालौन जिले का दौरा किया और विकास भवन में आयोजित एक बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उरई : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने आज जालौन जिले का दौरा किया और विकास भवन में आयोजित एक बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण और अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनपद की दूसरी रैंक प्राप्त होने पर सभी सम्बंधित अधिकारियों को बधाई दी और जिन विभाग की प्रगति सन्तोषजनक न होने पर प्रगति में सुधार हेतु निर्देशित किया।

मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बंधित जितनी भी योजनाए संचालित है, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सभी गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाए।

मंत्री जी ने विद्यालयों में मानक के अनुरूप सभी बिंदुओं पर कायाकल्प कराने और सभी विद्यालयों को बेसिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम को निर्देश दिया कि पानी की सप्लाई के पाइप की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और सड़कों को तोड़कर जो पाइप डाल रहे हैं उन सड़कों को ससमय रिस्टोर कर दिया जाए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों का बेहतर इलाज किया जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्रता की जांच करते हुए इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

मंत्री जी ने जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

वांछित/वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…

17 minutes ago

डायट पुखरायां में लीडरशिप और टीम बिल्डिंग के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

कानपुर देहात। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक कुशल नेतृत्वकर्ता होना एक अनिवार्य गुण है यह…

1 hour ago

जालौन जेल में मंत्री ने कैदियों से की मुलाकात, सुधारात्मक कार्यों पर दिया जोर

उरई : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने…

3 hours ago

उरई में स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसा, सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य

उरई: वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने आज जनपद में संचालित समस्त…

3 hours ago

दर्दनाक हादसा: जर्जर खंभा गिरा, बुजुर्ग महिला की मौत

पुखरायां:  कानपुर देहात के रूरा गहलों नरसूजा गांव में घर से कार निकालते समय गेट…

4 hours ago

This website uses cookies.