जालौन में 13 नव चयनित मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं को बुधवार को राज्यभर में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

- मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर बांटे नियुक्ति पत्र
जालौन: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं को बुधवार को राज्यभर में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ किया। इसी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जालौन जनपद के विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किया गया।
जिले की 13 मुख्य सेविकाओं को मिला अवसर
कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद जालौन से चयनित 13 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। वितरण समारोह में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान तथा कालपी विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी मौजूद रहे।
नेताओं और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं के सपनों को पंख दिए हैं। माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने चयनित सेविकाओं को बधाई दी और कहा कि जिले की तीनों तहसीलों से चुनी गई ये सेविकाएँ प्रदेश की सेवा में निष्ठा से योगदान देंगी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि नई सेविकाएँ ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुँचाएँगी। मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह ने विश्वास जताया कि चयनित सेविकाएँ अपनी तैनाती स्थलों पर उत्कृष्ट कार्य करेंगी।
विभागीय जानकारी और उपस्थिति
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार अवस्थी ने बताया कि चयनित सेविकाओं का मेडिकल फिटनेस और पुलिस वेरीफिकेशन पूरा हो चुका है, और जल्द ही उनकी तैनाती विभागीय पोर्टल पर प्रकाशित कर दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीरज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, डीटीओ, सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविकाएँ एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.