मुरादाबाद : वर्तमान के साथ-साथ आने वाली सभी प्रकार की दुःख तकलीफ संकट विपत्ति नुकसान परेशानी टेंशन बाधा से बचने और बचाने का उपाय बताने वाले, संकट में जब कोई मददगार नहीं हो तब कैसे तत्काल मदद मिलेगी ये बताने वाले, पुरानी परिपाटी, किताबों और टेक में फंसे जीवों को सही सच्चा परिणाम देने वाला मार्ग बताने वाले इस समय के पूरे समर्थ सन्त सतगुरु दुःखहर्ता त्रिकालदर्शी दयालु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 23 जून 2022 को मुरादाबाद उ.प्र. में दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि केशों करोड़ नाम, लाख नाम कृष्ण के- लेकिन कलयुग का जीता जागता नाम जिसको महापुरुषों ने जगाया जैसे कबीर जी ने सतसाहेब, नानक जी ने वाहेगुरु, शिवदयाल जी ने राधा स्वामी, गुरु महाराज ने जयगुरुदेव नाम जगाया। इस नाम से जब कोई पुकारेगा तब वह प्रभु देखेगा।
पिछले महापुरुषों द्वारा जगाए हुए नाम का तार उन्ही के साथ टूटता हुआ चला गया
लेकिन कुछ नाम ऐसे भी रहे जो कई पुश्तों तक चले जैसे वाहे गुरु। इसमें दसों गुरु रहे तब तक ताकत रही। कई पुश्तों तक राधास्वामी नाम चला। गुरु महाराज आये जयगुरुदेव नाम जगाया। इसमें ताकत है, उस प्रभु से जुड़ा हुआ है। कहने का मतलब यह है कि जो उसको पुकारेगा, मदद होगी। मुसीबत तकलीफ में बहुत से लोगों ने जयगुरुदेव नाम पुकारकर अपने तकलीफ को दूर किया, जानमाल की रक्षा किया। इसी में (आये हुए श्रद्धालुओं में) अगर खोजने लग जाओ, कई पुराने (सतसंगी) मिल जाएंगे जो अनहोनी बात (उनके अनुभव) आपको बताएंगे। परीक्षा लेकर आप भी देख लेना। आप सबसे कहां मिल पाओगे (बहुत लोग हैं) जिनको चमत्कार हुआ है। यह बताएंगे नहीं तो मंच से बता दे रहा हूं।
मौत के समय अगर जयगुरुदेव नाम मुख से निकल जाए तो नामी यमदूतों की मार से बचाएगा
आपको तकलीफ कभी भी हो, कहीं भी हो आप जयगुरुदेव नाम बोलना, आपकी मदद होगी, वह प्रभु आपकी मदद करेगा जहां से जयगुरुदेव नाम जुड़ा हुआ है। अब आप कहोगे जब तकलीफ होगी तब हम जयगुरुदेव नाम की परीक्षा लेंगे। हमको तकलीफ अभी है। जब भारी तकलीफ होगी हम तो भूल जाएंगे। जब तकलीफ आती है, मौत के समय जयगुरुदेव नाम अगर मुंह से निकल जाए तो नामी आकर खड़ा हो जाएगा तो यमदूतों की मार फिर क्यों पड़ेगी, क्यों तड़पोगे? नहीं तड़पोगे। कहा है-
कोटि-कोटि मुनि जतन कराही।
अंत नाम् मुख आवत नाही।।
अंत समय में भूल जाता है लेकिन जब आदत डालोगे (तब बचत संभव है)। आज से आप बराबर बोलते रहोगे कि हर जगह पर जयगुरुदेव नाम निकलेगा लेकिन यह रहेगा जब बार-बार बोलोगे। एक घंटा सुबह-शाम क्यों न बोलना शुरू कर दो, जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बच्चों को बोलवाना शुरू कर दो।
बच्चो को रटा दो, गाड़ी-घोड़ा कुचलने जा रहा है तो जयगुरूदेव नाम मुंह से निकलने पर हो जाएगी बचत
कोई मुसीबत आ रही हो जैसे कोई जानवर, गाड़ी-घोड़ा कुचलने जा रहा हो, जयगुरुदेव नाम मुंह से निकलेगा तो (बचाव का) कोई न कोई विकल्प बन जाएगा। कुछ लोगों ने बताया ऐसे गाड़ी आ रही है और हमने जयगुरुदेव नाम बोला, अचानक हवा के झोंके से हम बाहर गिर गए और गाड़ी आगे से निकल गई, बच गए। ऐसे बचत होती है। डूबने लग गए और कोई सहारा नहीं लेकिन जब जयगुरुदेव नाम बोले तो पानी की हिलोर आई और ले जाकर के किनारे लगा दिया। आज भी आदमी मौजूद है। कोई चैलेंज करोगे तो भेज दूंगा, उसके पास चले जाओ, पूछ लो। अगर गलत निकले तो मत मानना। परीक्षा तो बहुत लोगों ने लिया, आप भी परीक्षा लेकर देख लो।
जो एक घंटा सुबह-शाम नामध्वनि बोलने लगे उनके घर से बीमारी लड़ाई झगड़ा हो गया ख़त्म
इसी में बैठे हुए लोग मिल जाएंगे जो बताएंगे जब से जयगुरुदेव नाम की ध्वनि सुबह-शाम बोलना और परिवार वालों को बुलवाना शुरू किए और जब से नामदान लेकर सुमिरन, ध्यान, भजन करने लग गए तकलीफें धीरे-धीरे कम हो गई। बता रहे हैं कि दु:ख में बहुत आराम मिल गया, बीमारियां भी कम हो गई, लड़ाई-झगड़ा कुछ कुछ रोज होता था, उसमें कमी आ गई, पहले तो घुसम-घुसा, जूते-चप्पल पड़ती थी, औरत मायके चली जाती थी बहुत मनुहार करने पर आती थी, अब सब ठीक हो गया, बताते हैं सब लोग। कहा है-
दु:ख में सुमिरन सब करै, सुख में करै न कोई।
जो सुख में सुमिरन करै तो दु:ख काहे को होई।।
क्यों दु:ख होगा आपको? यह नौबत आवे ही क्यों? जिनके यहां लड़ाई-झगड़ा रोज नहीं भी होता है, कोई बीमार नहीं भी रहता है, आपके यहां तकलीफ न आवे इसलिए पहले से ही तैयारी कर लो। स्टे ले लो। जैसे कोई कोई केस हो जाता तो स्टे ले लेते हैं कि हमको कोई अरेस्ट न करे, हम हाजिर हो जाये, वहां मारपीट करके न ले जाएं, बंद न करे जेल में, फिर पेश न करें कचहरी में तो स्टे ले लेते हो। तो स्टे आर्डर ले लो आप।
दवा बहुत बढ़िया हो लेकिन अगर खाओगे नहीं तो कैसे तकलीफ़ जायेगी
नये पुराने सभी जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलो एक घंटा आधा घंटा ही बोलो, सुबह-शाम पूरा परिवार को फायदा दिखने लग जाएगा। कैसे बोलोगे? यह बता देता हूं-
जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेव-
सीख लो। दवा बहुत बढ़िया बताया जाये लेकिन क्या बताएं यह भूल जाओगे, करोगे नहीं, खाओगे नहीं तो तकलीफ कैसे जाएगी? इसलिए जो बताया जाय करो।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक लाइनमैन विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप…
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के जिगनिश गांव के पास सड़क हादसे में बाइक…
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
This website uses cookies.