जिनके यहां बीमारियां तकलीफें नहीं वो पहले से तैयारी कर लो, नामध्वनि करो और स्टे आर्डर ले लो

वर्तमान के साथ-साथ आने वाली सभी प्रकार की दुःख तकलीफ संकट विपत्ति नुकसान परेशानी टेंशन बाधा से बचने और बचाने का उपाय बताने वाले, संकट में जब कोई मददगार नहीं हो तब कैसे तत्काल मदद मिलेगी ये बताने वाले, पुरानी परिपाटी, किताबों और टेक में फंसे जीवों को सही सच्चा परिणाम देने वाला मार्ग बताने वाले,

मुरादाबाद : वर्तमान के साथ-साथ आने वाली सभी प्रकार की दुःख तकलीफ संकट विपत्ति नुकसान परेशानी टेंशन बाधा से बचने और बचाने का उपाय बताने वाले, संकट में जब कोई मददगार नहीं हो तब कैसे तत्काल मदद मिलेगी ये बताने वाले, पुरानी परिपाटी, किताबों और टेक में फंसे जीवों को सही सच्चा परिणाम देने वाला मार्ग बताने वाले इस समय के पूरे समर्थ सन्त सतगुरु दुःखहर्ता त्रिकालदर्शी दयालु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 23 जून 2022 को मुरादाबाद उ.प्र. में दिए व अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि केशों करोड़ नाम, लाख नाम कृष्ण के- लेकिन कलयुग का जीता जागता नाम जिसको महापुरुषों ने जगाया जैसे कबीर जी ने सतसाहेब, नानक जी ने वाहेगुरु, शिवदयाल जी ने राधा स्वामी, गुरु महाराज ने जयगुरुदेव नाम जगाया। इस नाम से जब कोई पुकारेगा तब वह प्रभु देखेगा।

 

पिछले महापुरुषों द्वारा जगाए हुए नाम का तार उन्ही के साथ टूटता हुआ चला गया

 

लेकिन कुछ नाम ऐसे भी रहे जो कई पुश्तों तक चले जैसे वाहे गुरु। इसमें दसों गुरु रहे तब तक ताकत रही। कई पुश्तों तक राधास्वामी नाम चला। गुरु महाराज आये जयगुरुदेव नाम जगाया। इसमें ताकत है, उस प्रभु से जुड़ा हुआ है। कहने का मतलब यह है कि जो उसको पुकारेगा, मदद होगी। मुसीबत तकलीफ में बहुत से लोगों ने जयगुरुदेव नाम पुकारकर अपने तकलीफ को दूर किया, जानमाल की रक्षा किया। इसी में (आये हुए श्रद्धालुओं में) अगर खोजने लग जाओ, कई पुराने (सतसंगी) मिल जाएंगे जो अनहोनी बात (उनके अनुभव) आपको बताएंगे। परीक्षा लेकर आप भी देख लेना। आप सबसे कहां मिल पाओगे (बहुत लोग हैं) जिनको चमत्कार हुआ है। यह बताएंगे नहीं तो मंच से बता दे रहा हूं।

 

मौत के समय अगर जयगुरुदेव नाम मुख से निकल जाए तो नामी यमदूतों की मार से बचाएगा

 

आपको तकलीफ कभी भी हो, कहीं भी हो आप जयगुरुदेव नाम बोलना, आपकी मदद होगी, वह प्रभु आपकी मदद करेगा जहां से जयगुरुदेव नाम जुड़ा हुआ है। अब आप कहोगे जब तकलीफ होगी तब हम जयगुरुदेव नाम की परीक्षा लेंगे। हमको तकलीफ अभी है। जब भारी तकलीफ होगी हम तो भूल जाएंगे। जब तकलीफ आती है, मौत के समय जयगुरुदेव नाम अगर मुंह से निकल जाए तो नामी आकर खड़ा हो जाएगा तो यमदूतों की मार फिर क्यों पड़ेगी, क्यों तड़पोगे? नहीं तड़पोगे। कहा है-

कोटि-कोटि मुनि जतन कराही।

अंत नाम् मुख आवत नाही।।

अंत समय में भूल जाता है लेकिन जब आदत डालोगे (तब बचत संभव है)। आज से आप बराबर बोलते रहोगे कि हर जगह पर जयगुरुदेव नाम निकलेगा लेकिन यह रहेगा जब बार-बार बोलोगे। एक घंटा सुबह-शाम क्यों न बोलना शुरू कर दो, जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बच्चों को बोलवाना शुरू कर दो।

 

बच्चो को रटा दो, गाड़ी-घोड़ा कुचलने जा रहा है तो जयगुरूदेव नाम मुंह से निकलने पर हो जाएगी बचत

 

कोई मुसीबत आ रही हो जैसे कोई जानवर, गाड़ी-घोड़ा कुचलने जा रहा हो, जयगुरुदेव नाम मुंह से निकलेगा तो (बचाव का) कोई न कोई विकल्प बन जाएगा। कुछ लोगों ने बताया ऐसे गाड़ी आ रही है और हमने जयगुरुदेव नाम बोला, अचानक हवा के झोंके से हम बाहर गिर गए और गाड़ी आगे से निकल गई, बच गए। ऐसे बचत होती है। डूबने लग गए और कोई सहारा नहीं लेकिन जब जयगुरुदेव नाम बोले तो पानी की हिलोर आई और ले जाकर के किनारे लगा दिया। आज भी आदमी मौजूद है। कोई चैलेंज करोगे तो भेज दूंगा, उसके पास चले जाओ, पूछ लो। अगर गलत निकले तो मत मानना। परीक्षा तो बहुत लोगों ने लिया, आप भी परीक्षा लेकर देख लो।

 

जो एक घंटा सुबह-शाम नामध्वनि बोलने लगे उनके घर से बीमारी लड़ाई झगड़ा हो गया ख़त्म

 

इसी में बैठे हुए लोग मिल जाएंगे जो बताएंगे जब से जयगुरुदेव नाम की ध्वनि सुबह-शाम बोलना और परिवार वालों को बुलवाना शुरू किए और जब से नामदान लेकर सुमिरन, ध्यान, भजन करने लग गए तकलीफें धीरे-धीरे कम हो गई। बता रहे हैं कि दु:ख में बहुत आराम मिल गया, बीमारियां भी कम हो गई, लड़ाई-झगड़ा कुछ कुछ रोज होता था, उसमें कमी आ गई, पहले तो घुसम-घुसा, जूते-चप्पल पड़ती थी, औरत मायके चली जाती थी बहुत मनुहार करने पर आती थी, अब सब ठीक हो गया, बताते हैं सब लोग। कहा है-

 

दु:ख में सुमिरन सब करै, सुख में करै न कोई।

जो सुख में सुमिरन करै तो दु:ख काहे को होई।।

 

क्यों दु:ख होगा आपको? यह नौबत आवे ही क्यों? जिनके यहां लड़ाई-झगड़ा रोज नहीं भी होता है, कोई बीमार नहीं भी रहता है, आपके यहां तकलीफ न आवे इसलिए पहले से ही तैयारी कर लो। स्टे ले लो। जैसे कोई कोई केस हो जाता तो स्टे ले लेते हैं कि हमको कोई अरेस्ट न करे, हम हाजिर हो जाये, वहां मारपीट करके न ले जाएं, बंद न करे जेल में, फिर पेश न करें कचहरी में तो स्टे ले लेते हो। तो स्टे आर्डर ले लो आप।

 

दवा बहुत बढ़िया हो लेकिन अगर खाओगे नहीं तो कैसे तकलीफ़ जायेगी

 

नये पुराने सभी जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलो एक घंटा आधा घंटा ही बोलो, सुबह-शाम पूरा परिवार को फायदा दिखने लग जाएगा। कैसे बोलोगे? यह बता देता हूं-

जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयजय गुरुदेव-

सीख लो। दवा बहुत बढ़िया बताया जाये लेकिन क्या बताएं यह भूल जाओगे, करोगे नहीं, खाओगे नहीं तो तकलीफ कैसे जाएगी? इसलिए जो बताया जाय करो।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में रेस्टोरेंटकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्रेम प्रसंग की आशंका

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में एक टेंटकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक की…

9 hours ago

कानपुर देहात में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिरिया में एक नवविवाहिता की मौत के मामले…

9 hours ago

पेप्सिको कंपनी ने अपने स्थाई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

राजेश कटियार, कानपुर देहात। जैनपुर स्थित पेप्सिको कंपनी गेट पर शनिवार को पहुंचे छंटनीशुदा कर्मियों…

18 hours ago

शिवभक्तों को मिलेगी सुविधा! डीएम-एसपी ने बाणेश्वर मंदिर में कसी कमर, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर दिए कड़े निर्देश

कानपुर देहात श्रावण मास की शुरुआत से पहले, कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में…

2 days ago

डीएम और एसपी ने रूरा में लगाई जनचौपाल: मौके पर निस्तारित हुईं सैकड़ों शिकायतें, सख्त कार्रवाई के निर्देश

कानपुर देहात: कानपुर देहात में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य…

2 days ago

मौसेरी बहन के प्रेमी ने साथियों संग मिल बेरहमी से की थी युवक की हत्या

कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…

3 days ago

This website uses cookies.