जिम्स नोएडा में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए जिम्स नोएडा के नए कैंपस में संस्कृति कल्चरल क्लब के द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।

अमन यात्रा ब्यूरो। नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए जिम्स नोएडा के नए कैंपस में संस्कृति कल्चरल क्लब के द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके बीएजेएमसी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए कोर्सेज के कर 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पार्टी में विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, स्टैंड अप कॉमेडी, रैप इत्यादि प्रस्तुतियां देकर चार चांद लगाए।
विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स पार्टी में मोहक परिधानों में रैम्प वॉक की और अपनी अनूठी कला और गीत संगीत नृत्य आदि कला से सब को प्रभावित किया। इन सब चुनौतियों को पार करते हुए ऋषभ पंत और महक बॉन्थियाल ने मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स का खिताब जीता। इसी के साथ साथ निकिता पांडे ने मिस ब्यूटीफुल, यश तिवारी ने मिस्टर हैंडसम जबकि प्रियांशु, आशी त्यागी और वंशिका ने मिस्टर व मिस वेल ड्रेस्ड के टाईटल अपने नाम किए। इसी उपलक्ष्य पर कैंपस डायरेक्टर डॉ रश्मि भाटिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीत की बधाई दी और सफलता हासिल करने के लिए मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस दौरान कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। डीजे की धुन पर भी सभी छात्र खूब थिरके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.