जिलाधिकारी आलोक ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की पीस कमेटी की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आगामी त्योहार बारावफात व गणेश विसर्जन के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।

- सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे भ्रमणशील, ना हो कोई लापरवाही: जिलाधिकारी
- आगामी त्योहार के दृष्टिगत सभी जगह साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि रहें दुरुस्त
अमन यात्रा, कानपुर देहात : आगामी त्योहार बारावफात व गणेश विसर्जन के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 75 जुलूस निकलेंगे, जिसके दृष्टिगत संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी व एसडीएम से उनकी तैयारियों की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन मार्गो से होकर जुलूस निकलना है, उस पर साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी धार्मिक प्रतिनिधि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करें, निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाले।
उन्होंने कहा गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जो स्थान चिन्हित किए गए हैं, उन्हीं स्थानों पर विसर्जन संपन्न कराया जाए, साथ ही विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। आयोजक अपने वालंटियर्स जरूर लगाए तथा उन्हें अपने स्तर से पहचान पत्र अवश्य जारी करें, आयोजन में किसी भी हथियार का प्रदर्शन नहीं होगा, डीजे निर्धारित मानक पर ही बजाए जाएंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत से संबंधित सभी शिकायतों के तत्काल निस्तारण के साथ ही सभी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर, सूची संबंधित तहसील, थानों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल उनसे संपर्क किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चला कर साफ सफाई कराये। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी धार्मिक आयोजकों से उनकी समस्याओं को जाना गया तथा समस्या के दृष्टिगत संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा सभी को मिलकर शांतिपूर्ण,सद्भावपूर्वक त्योहार मनाना है, सभी संबंधित अधिकारी संपूर्ण तैयारियां समय से कर लें एवं त्योहार के दिन अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को आगामी त्योहार के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, आयोजकगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.