कानपुर देहात। जल जीवन मिशन के तहत जनपद में हो रहे कार्यो के अद्यतन प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं पूर्ण किये गये कार्यो की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, जिन कार्यदायी संस्थाओं की कार्यप्रगति धीमी है,वे संस्थाएं श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कर को तेजी से करते हुए पूर्ण कराये।
उन्होंने जिन गांवों में पाइप से पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन गांवों में समिति के द्वारा सत्यापन कराया जाये साथ ही वहां पर रोड रिस्टोरेशन का कार्य भी कराया जाय। उन्होंने कहा कार्यदायी संस्थाओं को समयसीमा के अन्दर कार्य पूरा करना होगा, अन्यथा की स्थिति की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को यह भी निर्देश दिये कि अगली बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो कार्य पूर्ण कर लिये गये है, या जो कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है उसे अलग से दर्शाया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पाइप लाइन डालने के उपरान्त रोड रिस्टोरेशन के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि रोड रिस्टोरेशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर वित्तीय भुगतान रोका जा सकता है। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं की कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पायीं जाती है, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
पुखरायां। कानपुर देहात के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर में जोरदार…
कानपुर देहात। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संदलपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिछियापुर के सहायक अध्यापक…
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के चरण-5 के…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में कानपुर देहात में एक महीने तक चलने…
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने आज विकास भवन सभागार में 50 लाख…
उरई: आज दिनांक 4 दिसंबर को उरई के जिला महिला चिकित्सालय में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम…
This website uses cookies.