कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा प्रोजेक्ट अलंकार शासन द्वारा शासकीय, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर्निर्माण व अवस्थापना से सम्बन्धित शासन द्वारा प्रारंभ की गई योजना है।
उन्होंने कहा स्थानीय कन्वर्जेंस के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों जो कार्य कराए जाने हैं, उसके संबंध में पहले सर्वे करा कर एक डीपीआर तैयार कर लिया जाए। डीपीआर के आधार पर विद्यालयों में अनुरक्षण का कार्य कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजकीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की संख्या का भी जायजा लिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें, कि सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ सभी अध्यापक समय से उपस्थित होकर अध्ययन, अध्यापन का कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें।
उन्होंने विद्यालय में चल रहे प्रयोगशालाओं व अन्य भौतिक संसाधनों के बारे में भी जायजा लिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक राम अचल मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह एवं सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.