कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी 15 अगस्त को जनपद में होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में साफ-सफाई के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलायें, सभी शासकीय भवनों पर निर्धारित समय पर ध्वजारोहण, तिरंगा लाइटिंग की जाये। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों, नगर निकायों में साफ सफाई करायें जाने तथा जनपद के शहीद स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं के आस-पास साफ-सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस पर तिरंगा यात्राऐं, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़, वृक्षारोपण आदि का आयोजन किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों, हर घर तिरंगा अभियान व स्वतन्त्रता दिवस के सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों में देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण, प्रभातफेरी आदि आयोजित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, डीएफओ एके द्विवेदी, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, डीडीएजी रामबचन राम, कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता, जीएम डीआईसी मो0 सउद, डीएसओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।