जिलाधिकारी आलोक ने निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान का विभिन्न बूथों पर पहुंच किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के इंटर कॉलेज अकबरपुर,सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय पतारी आदि बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अभियान को पूरी पारदर्शिता से चलाने के निर्देश दिए।
कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के इंटर कॉलेज अकबरपुर,सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय पतारी आदि बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अभियान को पूरी पारदर्शिता से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यों को संपादित करें, इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जो मतदाता 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर मतदाता नामावली से अवश्य जोड़ा जाए।
उन्होंने तहसीलदार अकबरपुर को निर्देशित किया कि लेखपाल व अन्य कर्मचारियों के माध्यम से इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार गांव में करवाएं, जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं को सूची में शामिल किया जाए । सभी सुपरवाइजर मतदेय स्थलों का निरंतर स्थलीय निरीक्षण करे, यदि कहीं भी समस्या हो तो संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी एवं जिला कार्यालय से समन्वय कर समस्या का निदान कराएं। सुपरवाइजर पहली बार निर्वाचक नामावली का कार्य करने वाले बीएलओ के कार्यों पर विशेष ध्यान रखे।
इस दौरान उन्होंने बूथ लेबल ऑफिसर के कार्यप्रणाली को भी देखा तथा पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जुड़ने की अपील की। उन्होंने पुनरीक्षण अभियान में संलग्न कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट अपने संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें, बूथ पर आने वाले मतदाताओं का संबंधित फार्म अवश्य भराये तथा लोगों को इस अभियान के संबंध में जागरूक भी करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हो सकें। तहसीलदार अकबरपुर रणविजय सिंह, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।