कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के संबंध में की समीक्षा, दिये निर्देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में योजनाओं के संतृप्तीकरण, आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

कानपुर देहात। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में योजनाओं के संतृप्तीकरण, आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से तथा जन सामान्य को जागरुक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियां अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा संभावित लाभार्थियों का नामांकन / चयन तथा स्वच्छता सुविधा, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण करना है।

विज्ञापन

उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपके लिए यह एक अवसर है जिसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाना है। उन्होंने आम जनमानस को इस योजना के माध्यम से जागरूक करने छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चयन करते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक दिवस में आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कमेटी का गठन करते हुए संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।

विज्ञापन

शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तत्कालीक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग आदि योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आयोजित अभियान में पीएम सम्मन निधि योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्र लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत अभियान शहरी, अटल मिशन अमृत, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उज्ज्वला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन आदि सम्मिलित किया गया है।

विज्ञापन

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला मत्स्य अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला पूर्ति अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,एलडीएम, जिला समाज कल्याण,जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

बालिका व बालक गृह का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर अधिकारियों को निर्देश

कानपुर नगर: कानपुर नगर में जिला जज चवन प्रकाश, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और जिला…

35 minutes ago

खराब प्रदर्शन वाले विभागों पर सीडीओ सख्त: रैंकिंग सुधारने के निर्देश

कानपुर नगर: विकास भवन सभागार में 20 अगस्त, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की…

46 minutes ago

किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कानपुर देहात में बांटा कृषि ऋण

माती, कानपुर देहात: किसानों के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को इको…

51 minutes ago

कानपुर देहात: उर्वरक कालाबाजारी का वीडियो वायरल, V-PACS सचिव पर FIR दर्ज करने के आदेश

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने उर्वरक…

1 hour ago

अकबरपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और लोकतंत्र सेनानी बागीश चंद्र मिश्र का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

कानपुर देहात मुख्यालय, अकबरपुर के सिद्ध नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता और लोकतंत्र सेनानी पंडित बागीश…

1 hour ago

This website uses cookies.